Shivani Gupta
16 Jan 2026
साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों को लेकर दर्शकों में दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। उनकी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था और तभी से इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था। अब ‘जेलर 2’ से जुड़ी एक बड़ी और दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। साउथ के पावरहाउस परफॉर्मर विजय सेतुपति इस फिल्म में एक खास कैमियो करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पार्ट में रजनीकांत को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जेलर 2’ की शूटिंग फिलहाल जोर-शोर से चल रही है और रजनीकांत इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह व्यस्त हैं। इसी बीच विजय सेतुपति ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।
विजय सेतुपति ने कहा...‘मैंने ‘जेलर 2’ में कैमियो किया है, क्योंकि मैं रजनीकांत सर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनके साथ काम करके हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। अब मैं वही विलेन या कैमियो रोल करता हूं जो मुझे पसंद आते हैं।’ उनके इस बयान से साफ है कि भले ही रोल छोटा हो, लेकिन उसकी इम्पैक्ट वैल्यू काफी मजबूत होने वाली है। फिलहाल उन्होंने अपने किरदार की डिटेल्स को सीक्रेट रखा है।
फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है, जो बड़े पैमाने पर बनी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं, संगीत की कमान एक बार फिर अनिरुद्ध रविचंदर संभाल रहे हैं, जिनका बैकग्राउंड स्कोर और गाने पहले पार्ट की बड़ी ताकत रहे थे। मेकर्स ‘जेलर 2’ को अगस्त 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि ‘जेलर’ 2023 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली, बल्कि रजनीकांत के स्टाइल, डायलॉग्स और अनिरुद्ध के म्यूजिक ने इसे एक कल्ट एंटरटेनर बना दिया।
इन प्रोजेक्ट्स में भी दिखेंगे विजय सेतुपति-
‘Slumdog – 33 Temple Road’-डायरेक्टर पुरी जगन्नाध के साथ विजय की इस नई फिल्म का टाइटल पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह एक एक्शन-थ्रिलर बताया जा रहा है। यह पैन-इंडिया स्तर की रिलीज हो सकती है।
‘Kaattaan’ (2026) – विजय जियो हॉटस्टार के लिए एक थ्रिलर वेब सीरीज ‘Kaattaan’ का हिस्सा हैं, जिसमें उनके अलावा मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी हैं। यह सीरीज़ पहले हाफ 2026 में रिलीज़ होने वाली है और विजय इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।
Gandhi Talks – यह साइलेंट कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें विजय मुख्य भूमिकाओं में हैं, और यह पहले से फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।
Idam Porul Yaeval – एक ड्रामा फिल्म है जिसका प्रोडक्शन 2014 में पूरा हुआ था पर अब तक रिलीज डेट पेंडिंग है।
विजय ने हाल ही में बताया है कि वे अब आम तौर पर विलेन किरदार नहीं करेंगे, सिवाय कुछ खास पात्रों के, यह उनके करियर रणनीति में बदलाव को दिखाता है। सूत्रों के मुताबिक विजय और साई पल्लवी मणिरत्नम की अगली फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में होंगे, जिसमें ए. आर. रहमान संगीत देंगे। फिल्म 2026 के अंत में रिलीज होने की संभावना है, लेकिन ऑफिशियल घोषणा जल्द होने वाली है।