Shivani Gupta
16 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। निर्देशक नितेश तिवारी इस पौराणिक महाकाव्य को बेहद भव्य और विशाल पैमाने पर बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर 27 मार्च को रिलीज किया जा सकता है।
पिछले साल फिल्म का एक घोषणा टीजर जारी किया गया था, जिसमें भगवान श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर की हल्की-सी झलक दिखाई गई थी। उसी टीजर के बाद से दर्शक फिल्म से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब माना जा रहा है कि मेकर्स 27 मार्च को पहला पोस्टर रिलीज कर फिल्म की भव्यता, विजुअल स्केल और किरदारों की झलक सामने लाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि यह तारीख खास तौर पर सोच-समझकर चुनी गई है, ताकि दर्शकों को फिल्म के विशाल कैनवास का पहला अनुभव मिल सके।
हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इस पोस्टर रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले चर्चा थी कि महाशिवरात्रि (15 फरवरी) के मौके पर फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट सामने आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिल्म दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे दो भागों में पेश किया जाएगा। ‘रामायण: पार्ट 1’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसका बजट 800 करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है।
यह भी पढ़ें: Jailer 2 : रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में ये दिग्गज भी करेगा सरप्राइज कैमियो, सुपरस्टार का है बड़ा फैन
स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। वहीं, यश रावण के दमदार अवतार में दिखाई देंगे। इसके अलावा सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी और अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका में नजर आएंगे। बड़े पैमाने, मजबूत कास्ट और हाई बजट के चलते ‘रामायण’ को भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: धनुष की ‘डी54’ को मिला टाइटल, ‘कारा’ नाम की इस फिल्म में घातक अंदाज में दिखेंगे एक्टर