Shivani Gupta
16 Jan 2026
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। लंबे समय से ‘डी54’ के नाम से चर्चित इस प्रोजेक्ट का ऑफिशियल टाइटल सामने आ गया है। मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘कारा’ घोषित करते हुए इसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
फिल्म का निर्देशन विग्नेश राजा कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले भी अपने अलग अंदाज़ की कहानी और ट्रीटमेंट से पहचान बनाई है। रिलीज हुए पोस्टर में धनुष बेहद अलग और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। हाथ में हथियार, चारों ओर आग की लपटें और आंखों में गुस्सा, पोस्टर साफ इशारा करता है कि ‘कारा’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है। धनुष का यह अवतार उनके पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग दिख रहा है।
खास बात यह है कि फिल्म का पोस्टर मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया। इस मौके पर धनुष और फिल्म की टीम ने फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसका पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक कंपोजर जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जिनकी जोड़ी धनुष के साथ पहले भी हिट साबित हो चुकी है। वहीं, फिल्म की कहानी भी निर्देशक विग्नेश राजा ने खुद लिखी है, जिससे इसकी नैरेटिव स्टाइल को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DThPZw2ET8P/?utm_source=ig_web_copy_link"]
वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष लगातार अलग-अलग जॉनर में खुद को साबित कर रहे हैं। जहां ‘कारा’ में वह फुल-ऑन एक्शन अवतार में नजर आएंगे, वहीं पिछली फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में उनका इमोशनल किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके अलावा ‘तेरे इश्क में’ में उनका इंटेंस रोमांटिक अंदाज भी चर्चा में रहा। अलग-अलग भूमिकाओं के जरिए धनुष एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह कंटेंट और किरदार—दोनों के मामले में रिस्क लेने से नहीं डरते।