Garima Vishwakarma
15 Jan 2026
Garima Vishwakarma
13 Jan 2026
आमिर खान प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म ‘एक दिन’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसने आते ही प्यार की एक खूबसूरत दुनिया का अहसास करा दिया है। फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान की फ्रेश और प्यारी जोड़ी नजर आ रही है, जिसकी केमिस्ट्री पहली झलक में ही दिल जीत लेती है।
‘एक दिन’ खास इसलिए भी है क्योंकि यह फिल्म आमिर खान और मंसूर खान के रीयूनियन को दिखाती है। इससे पहले दोनों ने कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर और जाने तू… या जाने ना जैसी यादगार लव स्टोरीज़ दी हैं। अब एक बार फिर यह जोड़ी एक सॉफ्ट और क्लासिक रोमांस लेकर लौट रही है।
‘एक दिन’ का टीज़र सर्दियों की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है। दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स और सुकून देने वाला म्यूज़िक मिलकर एक शांत और रोमांटिक माहौल बनाते हैं। टीज़र प्यार के एहसास को बेहद सादगी और खूबसूरती से पेश करता है, जो लंबे समय बाद बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है।
टीज़र में साई पल्लवी और जुनैद खान की केमिस्ट्री बेहद नैचुरल और फ्रेश लगती है। दोनों की बॉन्डिंग में मासूमियत और अपनापन साफ नजर आता है, जो इस लव स्टोरी को खास बनाता है।
[youtube-video link="https://youtu.be/h_3NEZ-tcE0?si=-rxr0vkVa0O1O20j"]
साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी इस फिल्म से अपना बहुप्रतीक्षित हिंदी डेब्यू कर रही हैं। उनकी सादगी, भावनात्मक गहराई और नैचुरल एक्टिंग टीज़र में साफ दिखती है।
वहीं जुनैद खान एक नए इमोशनल रोल में नजर आ रहे हैं। उनका कॉन्फिडेंस और सॉफ्ट चार्म इस किरदार को और भी रियल बनाता है।
‘एक दिन’ का टीज़र यह साफ संकेत देता है कि यह फिल्म प्यार की सादगी, एहसास और भावनाओं पर आधारित होगी। यह उस तरह की लव स्टोरी का वादा करती है, जिसकी आज के सिनेमा में कमी महसूस की जा रही है।