Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
नई दिल्ली। देश में मानसून की मार लगातार जारी है। झारखंड में बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बिहार के दरभंगा और बांका जिलों में भी तीन लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं में दो महिलाएं झुलस गईं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। कई रास्तों पर मलबा जमा हो गया, जिसे हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, राजौरी जिले में मिलिट्री कैंप की दीवार गिरने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, देशभर में अलग-अलग राज्यों में बारिश का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। जनपथ रोड से लेकर जंतर-मंतर तक की सड़कें पानी में डूब गईं। कई दुकानों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। आज भी मौसम विभाग ने मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नदियों में पानी बढ़ने से लगभग 40 गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है। गंगा का जलस्तर भी वाराणसी में लगातार घट रहा है, फिर भी सभी 84 घाट जलमग्न हैं। वरुणा क्षेत्र के 8 इलाकों में पानी घुस गया है, जिससे करीब 400 परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बने बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आसपास के इलाकों को अलर्ट किया गया है।
उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश, तेज गर्जना और बिजली गिरने का अनुमान है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में तेज बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में अच्छी वर्षा दर्ज की गई और अब तक प्रदेश में 458.1 मिमी बारिश हो चुकी है। अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।
मध्य प्रदेश में भी एक नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हुआ है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश हो रही है। बुधवार को जबलपुर और आसपास के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे एक बार फिर देश के कई हिस्सों में तेज बारिश की वापसी हो सकती है।