
उत्तराखंड के नई टिहरी शहर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पहुंच गई।

कैसे हुआ हादसा ?
देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक, कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये हादसा सुबह हुआ, जब कार ऋषिकेश से चमोली जा रही थी।
12 मई को होनी थी शादी
पुलिस ने बताया की मृतक पिंकी (25 वर्षीय) की शादी 12 मई को होनी थी, उसी की शादी से जुड़ी खरीदारी के लिए सभई लोग ऋषिकेश से टिहरी के लिए गए थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। इसमें पिंकी, प्रताप सिंह, भागीरथी देवी, विजय, मंजू की मौके पर मृत्यु हो गई।