राष्ट्रीय

उत्तराखंड : मसूरी-देहरादून रोड पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस; कई यात्री घायल

उत्तराखंड में रविवार को सड़क हादसा हो गया। मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास राज्य परिवहन की एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि 39 लोग बस में सवार थे। जिसमें से 8 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, अन्य 31 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास ये हादसा हुआ है। बस तेज रफ्तार में थी, जिस कारण अनियंत्रित होने से खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई। बता दें कि जब हादसा हुआ तब बहुत तेज बारिश हो रही थी। जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई।

मसूरी-देहरादून रोड पर बड़ा हादसा

हादसे में घायल करीब 10 यात्रियों को आईटीबीपी की टीम ने अपने अस्पताल भेजा है। वहीं, अन्य घायलों को एंबुलेंस की मदद से मसूरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही मसूरी जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में आठ की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायलों से मिले एसएसपी

हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए बचाव कार्य के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसके बाद एसएसपी सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचे और घायलों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button