Aakash Waghmare
12 Nov 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर शराब और नशे को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उत्तर प्रदेश में शराब और नशा इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है? क्या यही इस सरकार की मुख्य प्राथमिकता बन गई है?
अखिलेश यादव ने एक ग्राफ शेयर करते हुए कहा कि शराब के ठेकों के मामले में उत्तर प्रदेश ने न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में स्कूल बंद हो रहे हैं, लेकिन शराब की दुकानें खुल रही हैं।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में लिखा- इस बात की गहराई से जांच होनी चाहिए कि यूपी में भाजपा सरकार की प्राथमिकता 'नशा' क्यों बन गई है। नशा परिवार तोड़ता है, लेकिन ये बात वही समझ सकता है जो परिवार का मतलब जानता हो। उन्होंने योगी सरकार को ‘अनुपयोगी सरकार’ बताते हुए कटाक्ष किया।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ओर तो नए शराब के ठेके लगातार खोले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे स्कूलों को बंद किया जा रहा है जिनमें बच्चों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन इसका फोकस शराब बिक्री को बढ़ावा देने पर है।
योगी सरकार द्वारा छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों का मर्जर करने के फैसले का सपा कड़ा विरोध कर रही है। समाजवादी पार्टी ने विरोधस्वरूप प्रदेशभर में ऐसे स्कूलों के सामने पीडीए पाठशाला चलाई है, जिन्हें सरकार ने बंद कर दिया है। इन पीडीए पाठशालाओं को लेकर भी राजनीति गर्माई हुई है और विपक्ष इसे जनता के मुद्दे से जोड़कर सरकार पर दबाव बना रहा है।