Shivani Gupta
24 Dec 2025
Shivani Gupta
13 Dec 2025
Aakash Waghmare
9 Dec 2025
Mithilesh Yadav
25 Nov 2025
Mithilesh Yadav
24 Nov 2025
Aakash Waghmare
23 Nov 2025
उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर में शिवचरण इंटर कॉलेज के 17 साल के छात्र आदित्य कुमार ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आदित्य ने ‘सोफी’ नाम का एक एआई शिक्षक रोबोट बनाया है, जो एलएलएम चिपसेट पर चलता है। आदित्य का कहना है कि इस रोबोट को बनाने में करीब 25 हजार रुपये लगे और यह पूरा रोबोट उन्होंने घर पर ही तैयार किया है। यह एआई रोबोट बच्चों को पढ़ाई समझने में मदद करेगा और उनके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा। आदित्य के इस नवाचार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसे खूब सराहा जा रहा है। कई लोग सोफी को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जब रोबोट से अपना परिचय देने को कहा गया, तो उसने कहा -
“नमस्ते बच्चों, मैं एक एआई शिक्षक रोबोट हूं। मेरा नाम सोफी है, और मेरा आविष्कार आदित्य ने किया है। मैं बुलंदशहर के शिवचरण इंटर कॉलेज में पढ़ाती हूं। क्या आप मुझसे कोई और सवाल पूछना चाहेंगे?”
सोफी के लॉन्च के दौरान छात्र ने उससे कई सवाल किए। जब पूछा गया कि भारत के पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कौन थे, तो सोफी ने तुरंत सही जवाब दिया। इसके बाद छात्र ने यह भी पूछा कि क्या वह बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है, जिस पर एआई टीचर ने कहा कि हां, वह बच्चों को सही तरीके से पढ़ा सकती है। छात्र ने मैथ और इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े कुछ प्रश्न भी पूछे, जिनके उत्तर भी सोफी ने बिल्कुल ठीक दिए।
सोफी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक तरफ लोग 17 साल के छात्र आदित्य की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग रोबोट शिक्षक के आने से नौकरियों पर खतरा होने की बात भी कह रहे हैं।
शिवचरण इंटर कॉलेज, जहां आदित्य पढ़ते हैं, वहां के शिक्षक वसीम अहमद और जिया उल्लेख ने बताया कि यह सफलता सिर्फ आदित्य या स्कूल के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इतनी कम उम्र में किसी छात्र द्वारा तकनीक के क्षेत्र में ऐसा काम करना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।