Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

उज्जैन में डोल ग्यारस के जुलूस में करतब दिखा रहे 2 युवक झुलसे, मुंह में पेट्रोल डालकर लगाई आग, सामने आया VIDEO

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    उज्जैन। पारंपरिक डोल ग्यारस जुलूस के दौरान उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुलूस में शामिल कुछ युवकों द्वारा मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने का करतब दिखा रहे थे, इस दौरान आग में 2 युवक बुरी तरह झुलस गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। वहीं अब हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

    जुलूस में आग का खतरनाक करतब 

    दरअसल, ये घटना उज्जैन की है, जहां बुधवार देर रात को डोल ग्यारस की जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान कुछ युवक मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने के करतब दिखा रहे थे। तभी दो युवक आग में बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Twitter Post

    वायरल हुआ वीडियो

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जुलूस में कुछ युवक गाड़ी पर खड़े होकर मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने का खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। युवराज मरमट नामक युवक ने पेट्रोल मुंह में भरकर आग निकालने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से आग भड़क गई और उसके चेहरे, हाथ व छाती तक फैल गई। उसके साथ गाड़ी पर खड़ा एक अन्य युवक भी लपटों की चपेट में आ गया।

    36 फीसदी तक झुलसा युवक

    मेडिकल ऑफिसर डॉ. यश गोस्वामी ने बताया कि एक युवक को रात में अस्पताल लाया गया था, जो करीब 36 प्रतिशत तक झुलस चुका है। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts