Shivani Gupta
20 Oct 2025
उज्जैन। पारंपरिक डोल ग्यारस जुलूस के दौरान उज्जैन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुलूस में शामिल कुछ युवकों द्वारा मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने का करतब दिखा रहे थे, इस दौरान आग में 2 युवक बुरी तरह झुलस गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। वहीं अब हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, ये घटना उज्जैन की है, जहां बुधवार देर रात को डोल ग्यारस की जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान कुछ युवक मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने के करतब दिखा रहे थे। तभी दो युवक आग में बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जुलूस में कुछ युवक गाड़ी पर खड़े होकर मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकालने का खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। युवराज मरमट नामक युवक ने पेट्रोल मुंह में भरकर आग निकालने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से आग भड़क गई और उसके चेहरे, हाथ व छाती तक फैल गई। उसके साथ गाड़ी पर खड़ा एक अन्य युवक भी लपटों की चपेट में आ गया।
मेडिकल ऑफिसर डॉ. यश गोस्वामी ने बताया कि एक युवक को रात में अस्पताल लाया गया था, जो करीब 36 प्रतिशत तक झुलस चुका है। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।