Naresh Bhagoria
14 Nov 2025
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को उज्जैन में महिलाओं और बहनों को खास सौगात दी। सीएम शनिवार शाम उज्जैन पहुंचे थे और रविवार सुबह उन्होंने नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री में महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन मनाया और प्रदेश की बहनों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की।
मुख्यमंत्री सुबह सबसे पहले नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री पहुंचे, जहां करीब 1500 महिलाएं कार्यरत हैं। यहां महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी और सीएम ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में तैयार वस्त्र अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में निर्यात होते हैं, जो मध्यप्रदेश की महिला शक्ति की पहचान है।
सीएम ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार हर युवा भाई-बहन को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उज्जैन में महिला हॉस्टल भी बनाया जा रहा है, जहां 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिलेगी। ये बहनें इस कंपनी में काम भी कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में घोषणा की कि 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ हीलाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 1250 की सामान्य किस्त भी ट्रांसफर की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का वेन्यू और शेड्यूल घोषित, 14 सितंबर को दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला