इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सोनम के पास मिले दो मंगलसूत्र, राजा के भाई ने कहा- हमने तो एक ही दिया था; क्या हत्या के बाद प्रेमी से रचा चुकी थी शादी!

इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं, जिसमें से एक उनके परिवार का दिया हुआ है, जबकि दूसरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इससे शक जताया जा रहा है कि राजा की मौत के बाद सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर ली होगी।

मेघालय पुलिस ने पूछताछ में दी जानकारी

विपिन रघुवंशी ने बताया कि मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं। विपिन के अनुसार, “एक मंगलसूत्र वही है जो हमारी तरफ से शादी में दिया गया था, लेकिन दूसरा कहां से आया, हमें नहीं पता। संभव है कि राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकने के दौरान सोनम और राज कुशवाह ने शादी कर ली हो।”

सोनम के पास मिले और भी गहने

पुलिस जांच में सोनम के पास से पांच जोड़ी बिछुए और पायजेब भी बरामद हुए हैं। विपिन का कहना है कि ये गहने उनके परिवार ने नहीं दिए थे। उन्होंने कहा कि ये गहने या तो सोनम के पास पहले से थे या फिर किसी और ने दिए। सभी गहनों के फोटो पुलिस को सौंप दिए गए हैं, जिनमें रानी हार, टीका, अंगूठी, चूड़ियां और चेन शामिल हैं।

सोनम का भाई भी अब सवालों के घेरे में

विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले गोविंद राजा को न्याय दिलाने की बात करता था, लेकिन अब वह सोनम के लिए वकील करने की बात कर रहा है। विपिन के कहा, “वह अब मीडिया में कहता है कि राखी से पहले सोनम से मिलेगा और पुलिस पर भरोसा नहीं कर रहा। इससे हमें लगता है कि वह हमारी भावनाओं से खेल रहा है।”

हत्या के बाद से गायब थी सोनम

गौरतलब है कि सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी और वे 21 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे। 23 मई को राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव एक घाटी में मिला। सोनम 9 जून को यूपी के गाजीपुर में मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button