गुना। शहर के बायपास पर मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। ये हादसा गुना बायपास पर ढाबे के पास हुआ। राजगढ़ जिले के सारंगपुर का परिवार कार से भिंड जिले के लहार में मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहा था। परिवार के सदस्य तड़के 4 बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे।
[caption id="attachment_100037" align="aligncenter" width="600"]

ट्रक पलटने से कार चपटी हो गई।[/caption]
कार हुई चकनाचूर
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी शाक्य परिवार अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीके 4194 में सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था। परिवार के सदस्य तड़के 4 बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 7 गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। जिससे ड्राइवर ने कार सड़क से नीचे उतारकर खड़ी कर दी। जेसीबी क्रॉस हो जाने पर ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क पर चढ़ाया, तभी पीछे आ रहा कबाड़े से भरा ट्रक टकराकर कार के ऊपर गिर गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई।
देखें वीडियो...
[caption id="attachment_100038" align="aligncenter" width="600"]

क्रेन की मदद से कार पर पलटे ट्रक को हटाया।[/caption]
ट्रक को जेसीबी से हटया
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कार के ऊपर गिर चुके ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया। बताया जा रहा है कि कार में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार सवार था। सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
(इनपुट - राजकुमार रजक)
ये भी पढ़ें- धामनोद के गणपति घाट पर दर्दनाक हादसा : होटल व्यवसायी समेत तीन लोग जिंदा जले, रिसोर्ट से लौटते व्यक्त हुआ हादसा, ट्राले की टक्कर से 6 वाहनों में लगी आग
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें