इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धामनोद के गणपति घाट पर दर्दनाक हादसा : होटल व्यवसायी समेत तीन लोग जिंदा जले, रिसोर्ट से लौटते समय हुआ हादसा, ट्राले की टक्कर से 6 वाहनों में लगी आग

इंदौर/धार। मध्य प्रदेश में धार के समीप सोमवार को शाम 7 बजे एक हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ट्राले के ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित्र होकर दूसरी तरफ खड़ी गाड़ियों में जा घुसा था, ट्राले ने घाट पर एक के बाद एक 6 वाहनों को अपनी चपटे में ले लिया। टक्कर के बाद इन वाहनों में आग लग गई। घटना के समय रिसोर्ट से लौट रहे एक होटल व्यवसायी की इस हादसे में समेत तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है।

होटल व्यवसायी इंदौर के जाकेश साहनी कसरावद स्थित अपने रिसोर्ट से लौट रहे थे। रास्ते में कार खड़ी कर फोन पर बात करने लगे, तभी गाड़ियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। 5 महीने पहले जाकेश साहनी की पत्नी की सिंगापुर में डूबने से मौत हुई थी। घटना में मृत एक व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई।

5 महीने पहले होटल व्यवसायी की पत्नी की हुई थी मौत

पुलिस से जानकारी मिली उसके अनुसार, इंदौर के होटल व्यवसायी जाकेश साहनी कसरावद स्थित अपने रिसोर्ट से लौट रहे थे। रास्ते में कार खड़ी कर फोन पर बात करने लगे। तभी गाड़ियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौत हो गई। साहनी का ड्राइवर घायल हुआ है। इंदौर के होटल व्यापारी जाकेश साहनी की पत्नी रीता की करीब 5 महीने पहले ही सिंगापुर में क्रूज से गिरने से मौत हो गईं थी। बताया जाता है कि रीता को तैरना नहीं आता था और क्रूज पर घुमते समय वे समुद्र में गिर गई थी, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वे पति के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर घूमने गई थीं। देखें वीडियो…

https://twitter.com/psamachar1/status/1739308967396823420

यह है पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, ये घटना धामनोद थाना क्षेत्र में राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम करीब 7बजे की बताई जा रही। जब एक बड़ा ट्राला धार से इंदौर की ओर आ रहा था। तभी अचानक से ट्राले के ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से दूसरी और जा घुसा। यहां से घाट चढ़ रही 2 कार, 1 बाइक व 2 अन्य वाहनों को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सभी वाहनों में आग लग गई, सूचना पर धामनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। धामनोद और महेश्वर से पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तक तक काफी देर हो गई थी। इस घटना में तीन लोग जिंदा जल गए थे। घटना के बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। वहीं गाड़ी का ड्राइवर अंदर ही फंस गया था। जिस ट्राले से यह घटना हुई वो सरिया भरकर इंदौर की तरफ आ रहा था।

हादसे में तीन लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसे के बाद धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए इस घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की। वहीं तीन लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। आग की घटना में अभी तक 6 वाहनों के जलने की पुष्टि भी हुई है। दमकल की माने तो इस घटना में 3 से 4 घंटे के बाद कुछ बड़े वाहनों की आग पर काबू पाया जा चूका था, लेकिन घाट का इलाका होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना आग बुझाने में करना पड़ा।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- खरगोन में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button