Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नया नियम लागु करने जा रहा है। यह बदलाव आम यात्रियों के साथ-साथ लंबी दूरी करने वाले यात्रियों पर ज्यादा असर करेगा।
नियमों के अनुसार, सामान्य व्दितीय श्रेणी (Second class) में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की होती है, तो प्रति किलोमीटर यात्रियों को आधा पैसा अधिक देना होगा। और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-Ac) वाले यात्रियों को भी 1 पैसा ज्यादा देना पड़ेगा।
सबसे ज्यादा AC क्लास वाले यात्रियों को टिकट में बदलाव मिलेगा, इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी। राहत की बात यह है कि शहरी ट्रेनों के किराए में बदलाव नहीं हुआ है। जिससे दैनिक यात्रियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मासिक सीजन टिकट में भी कोई बदलाव नहीं हुए है। इससे पहले जब रेलवे में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया था। पहले ट्रेन की बुकिंग करने के बाद यात्रा के चार घंटे पहले टिकट कन्फर्म का पता चलता था, लेकिन अब रेलवे के नए नियमों के अनुसार कन्फर्म सीटों वाला चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले हि जारी कर दिया जाएगा।
टिकट बुकिंग के नए नियमों को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। इसका ट्रायल भी शुरू किया गया है। 6 जून से यह सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट के तौर पर शुरू किया गया है। यह अभी एक ट्रेन पर सिमीत है और बताया जा रहा है कि अब तक इमसें कोई समस्या नही हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुछ हफ्ते तक इसे आजमाया जाएगा।