बॉलीवुडमनोरंजन

Tiger Shroff ने शेयर किया अपने पहले पंजाबी सॉन्ग का टीजर, मौनी रॉय का दिखा कातिलाना अंदाज

मल्टी टैलेंटेड एक्टर टाइगर श्रॉफ को उनकी फिटनेस और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाना जाता है। वह अपने गुड लुक्स के लिए भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार टाइगर श्रॉफ अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। वह अपना पहला पंजाबी सिंगल ‘पूरी गल बात’ रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने इस नए पंजाबी सॉन्ग का टीजर शेयर किया है। इस सॉन्ग में वह एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

टाइगर का पहला सिंगल पंजाबी सॉन्ग

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत और टैलेंटिड मौनी रॉय के साथ काम करना शानदार था! अपना पहला पंजाबी सिंगल शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकता। इसी के साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

फैंस को पसंद आ रही दोनों के बीच की केमिस्ट्री

टाइगर श्रॉफ के अपोजिट टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस को दोनों के बीच की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहें हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है।

टाइगर के नए टैलेंट ने सभी को किया हैरान

वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘यकीनन सबसे मुश्किल कामों में से एक ये काम जिसे मैंने अटेंप्ट किया है। कुछ कहना नहीं चाहता लेकिन मैंने अपनी लाइफ का पहला पंजाबी/इंग्लिश सिंगल पूरी गल बात ट्राय किया है, जल्द आ रहा है।’ टाइगर के इसी सिंगल पर एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी रिएक्शन दिया है।

ये भी पढ़ें- मंगेतर साज संग शादी के बंधन में बंधीं ‘तितलियां वरगा’ सिंगर अफसाना खान, ब्राइडल लुक से नहीं हटेंगी नजरें; देखें तस्वीरें

टाइगर की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार बागी 3 में नजर आए थे। वह जल्द ही हीरोपंती 2 और गणपत में नजर आने वाले हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button