
53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में इजराइली फिल्म मेकर नदव लैपिड (Nadav Lapid) का ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर दिया विवादित बयान इन दिनों सुर्खियों में है। IFFI में नदव लैपिड ने बतौर हेड जूरी शिरकत की थी। बता दें कि नदव लैपिड ने बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को बेहूदा और प्रोपेगेंडा बताया था। जिसके बाद नदव के बयान की हर तरफ आलोचना होने लगी। वहीं, अब नदव लैपिड ने अपने विवादित बयान की असली वजह बताई है।
नदव लैपिड ने अपने बचाव में क्या कहा ?
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इजराइली फिल्म मेकर नदव लैपिड ने IFFI 2022 के दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए विवादिन बयान को लेकर कहा- मुझे इस बात का पता था कि ये एक ऐसी घटना थी, जो देश के साथ जुड़ी है। इस तरह का बयान देना मेरे लिए आसान नहीं था। जब मैंने इस फिल्म को देखा तो मैंने इसकी इजराइल के समान कल्पना कर ली। जो फिलहाल वहां मौजूद नहीं है, लेकिन आने वाले समय में निश्चित रूप से मौजूद हो सकता है।
मैं ऐसी जगह से नाता रखता हूं, जहां खुद में सुधार नहीं। ऐसा करने से पहले मैं आशंकित और बेचैन था। इस तरह की फिल्म ने डिस्टर्ब किया। इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहता, इसलिए मुझे ही खड़ा होना पड़ा और मैंने ऐसा किया। मेरे भाषण के बाद समारोह में मौजूद लोगों ने मुझे धन्यवाद भी बोला।
53वें IFFI पर विवादित बयान
गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी प्रमुख नदव लैपिड (Nadav Lapid) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अभद्र और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं।’ उनका यह बयान वायरल होने के बाद अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर लैपिड पर निशाना साधा। वहीं, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कश्मीरियों का अपमान बताया।
अनुपम खेर का पलटवार
‘द कश्मीर फाइल्स’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने नदव लैपिड के बयान की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है..’। इतना ही नहीं अभिनेता ने मीडिया से कहा- ‘हम जूरी हेड और इजराइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। यहूदी नरसंहार सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन सही है। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।
अनुपम खेर ने कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक कांटे की तरह अटक गया है। वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा, जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फिल्म अब एक आंदोलन है फिल्म नहीं। तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहे।
अशोक पंडित बोले- भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाया
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इजराइल के फिल्म मेकर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके इस बयान की कई लोगों ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘इजराइल फिल्म मेकर नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भद्दी फिल्म बताकर आतंकियों के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सात लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। यह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) की विश्वसनीयता के लिए बड़ा झटका है।
इजराइली राजदूत बोले- शर्म आनी चाहिए
इजराइल फिल्म मेकर नदव लैपिड के The Kashmir Files को अश्लील और प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताने वाले बयान पर इजराइल ने अपनी गलती मानी है। इसे लेकर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत से माफी भी मांगी है। उन्होंने लैपिड के बयान की आलोचना करने पर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने नदव लैपिड को लताड़ लगाते हुए कहा- आपको शर्म आनी चाहिए। आपने IFFI में जजों के पैनल की अध्यक्षता करने के लिए भारतीय निमंत्रण का दुरुपयोग किया है। हमारे भारतीय मित्रों ने भारत में इजराइल के प्रति प्रेम दिखाने के लिए हमें बुलाया था। शायद आपके इस बयान से आगे कोई नुकसान नहीं होगा।
विवेक अग्निहोत्री ने ही लिखी और निर्देशित की है फिल्म
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया- सुप्रभात! सच सबसे खतरनाक चीज है। यह लोगों को झूठा बना सकता है। इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं, जबकि जी स्टूडियो ने इसका निर्माण किया है।
ये भी पढे़ं- The Kashmir Files Controversy : IFFI जूरी हेड के बयान पर मचा बवाल, इजराइल के राजदूत ने लताड़ा, कहा- बयान शर्मनाक है
फिल्म में दिखाया कश्मीरी पंडितों का दर्द
द कश्मीर फाइल्स में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद के हालातों को बयां किया गया है। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। यह इफ्फी के ‘इंडियन पनोरमा सेक्शन’ का हिस्सा थी और 22 नवंबर को वहां प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपए की कमाई की थी।