राष्ट्रीय

The Kashmir Files Controversy : IFFI जूरी हेड के बयान पर मचा बवाल, इजराइल के राजदूत ने लताड़ा, कहा- बयान शर्मनाक है

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के जूरी हेड नदव लैपिड (Nadav Lapid) ने अभद्र और प्रोपेगेंडा वाली फिल्म कहा। इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने पलटवार किया और कहा कि, ‘झूठ का कद सत्य के मुकाबले हमेशा छोटा’। इसी के साथ नौ महीने पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है।

53वें IFFI पर विवादित बयान

गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल समारोह के समापन पर IFFI जूरी प्रमुख नदव लैपिड (Nadav Lapid) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अभद्र और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान हूं।’ उनका यह बयान वायरल होने के बाद अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बयान पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट कर जूरी के प्रमुख इजरायली फिल्म मेकर लैपिड पर निशाना साधा। वहीं, फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कश्मीरियों का अपमान बताया।

अनुपम खेर का पलटवार

‘द कश्मीर फाइल्स’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने नदव लैपिड के बयान की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है..’। इतना ही नहीं अभिनेता ने मीडिया से कहा, ‘हम जूरी हेड और इजराइल के फिल्म मेकर नदव लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। यदि नरसंहार सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन सही है। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।

अशोक पंडित बोले- भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाया

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इजराइल के फिल्म मेकर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके इस बयान की कई लोगों ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘इजराइल फिल्म मेकर नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भद्दी फिल्म बताकर आतंकियों के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सात लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। यह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) की विश्वसनीयता के लिए बड़ा झटका है।

इजरायली राजदूत बोले- शर्म आनी चाहिए

इजराइल फिल्म मेकर नदव लैपिड के The Kashmir Files को अश्लील और प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताने वाले बयान पर इजराइल ने अपनी गलती मानी है। इसे लेकर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत से माफी भी मांगी है। उन्होंने लैपिड के बयान की आलोचना करने पर IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने नदव लैपिड को लताड़ लगाते हुए कहा, आपको शर्म आनी चाहिए। आपने IFFI में जजों के पैनल की अध्यक्षता करने के लिए भारतीय निमंत्रण का दुरुपयोग किया है। हमारे भारतीय मित्रों ने भारत में इजराइल के प्रति प्रेम दिखाने के लिए हमें बुलाया था। शायद आपके इस बयान से आगे कोई नुकसान नहीं होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button