Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन में हैं। इंडस्ट्री गलियारों में कानाफूसी है कि दिशा की लाइफ में एक नई लव स्टोरी ने एंट्री ले ली है। उदयपुर से सामने आईं कुछ तस्वीरें और वीडियो इसकी वजह बनीं, जिनमें दिशा पंजाबी सिंगर तलविंदर के साथ काफी करीबी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन पलों ने आते ही डेटिंग रूमर्स ने रफ्तार पकड़ ली।
दरअसल, दिशा पाटनी राजस्थान के उदयपुर में कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी में शामिल होने पहुंची थीं। इसी शादी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें से एक क्लिप ने सबका ध्यान खींच लिया। वीडियो में दिशा और तलविंदर, मौनी रॉय के पति सूरज नाम्बियार से बातचीत करते हुए हाथ पकड़े दिखाई दिए। इस एक झलक ने फैंस को नया मसाला दे दिया।
शादी के बाद दिशा और तलविंदर को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया, जहां से दोनों मुंबई के लिए रवाना हुए। खास बात यह रही कि तलविंदर, जो अपनी पहचान को लेकर हमेशा रहस्यमयी रहे हैं, इस दौरान भी मास्क में नजर आए।
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था। वहां दिशा को तलविंदर की मदद करते देखा गया। वह सिंगर का बोर्डिंग पास दिलाने में उनकी सहायता करती नजर आईं। CISF अधिकारी को चेहरा दिखाकर तलविंदर ने एंट्री ली, लेकिन आम लोगों और पैपराजी के लिए उनका चेहरा अब भी राज ही रहा।
बाहर निकलते वक्त तलविंदर आगे चल रहे थे, जबकि दिशा कुछ कदम पीछे थीं, ताकि साथ में क्लिक होने से बचा जा सके। एयरपोर्ट से बाहर आते ही तलविंदर ने मौनी रॉय से गर्मजोशी से मुलाकात की।
तलविंदर सिंह सिद्धू, जिन्हें म्यूजिक वर्ल्ड में तलविंदर के नाम से जाना जाता है, आज के दौर के सबसे चर्चित पंजाबी आर्टिस्ट्स में से एक हैं। नवंबर 1997 में पंजाब के तरन तारन में जन्मे तलविंदर की परवरिश सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में हुई। उनका म्यूजिक ट्रेडिशनल पंजाबी वाइब्स को हिप-हॉप, आर एंड बी, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसे ग्लोबल साउंड्स के साथ मिक्स करता है।
तलविंदर के पॉपुलर ट्रैक्स में धुंधला, ख्याल, नशा, तू और अन्य सॉन्ग शामिल हैं। पाकिस्तानी सिंगर हसन रहीम के साथ उनका कोलैबोरेशन विशेज भी काफी पसंद किया गया। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का गाना गल्लां और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का तेनू ज्यादा मोहब्बत उनके करियर के अहम पड़ाव रहे हैं।
28 साल के तलविंदर अब तक सार्वजनिक रूप से अपना चेहरा नहीं दिखाते। वे मास्क या फेस पेंट के जरिए अपनी पहचान छुपाए रखते हैं। उनका मानना है कि इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक क्लियर बाउंड्री बनी रहती है।
दिशा पाटनी और तलविंदर को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल यह कहानी अफवाहों और वायरल क्लिप्स के भरोसे आगे बढ़ रही है।