अन्यइंदौरक्रिकेटटेनिसताजा खबरफुटबॉलबैडमिंटनमध्य प्रदेश

पर्यटकों को लुभा रही गांव की हरियाली व शांति, 97% होम स्टे बुक

नया ट्रेंड : नए साल के लिए गोवा, शिमला और कश्मीर को छोड़ खेत, बैलगाड़ी, कच्चे घर का सुकून लेने पहुंच रहे टूरिस्ट

हेमंत शर्मा-इंदौर। सुख-सुविधाओं और अच्छी नौकरी के लिए लोग शहरों की तरफ भागते हैं, लेकिन जिंदगी की इस भागदौड़ में पीछे बहुत कुछ छोड़ देते हैं। ऐसी पुरानी यादों को फिर से ताजा करने और शहरी हुड़दंग से दूर शांति के लिए लोग गांव की ओर रुख कर रहे हैं। दरअसल मप्र टूरिज्म ने प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में 354 होम स्टे सर्वसुविधायुक्त बनाए हैं, जो नए साल के लिए 97 फीसदी बुक हो चुके हैं।

  • 2000 रुपए प्रतिदिन किराया ब्रेक फास्ट सहित
  • 250 प्रति व्यक्ति थाली जिसमें स्थानीय भोजन का स्वाद
  • 400 रुपए ( ग्रुप का) गांव घूमने के लिए गाइड चार्ज
  • 400 रुपए प्रति घंटा बैलगाड़ी से घूमने का किराया
  • 50 रु. साइकिल से आस- पास घूमने का किराया
  • 03 घंटे का 1500-2000 (ग्रुप) चार्ज लोक संगीत कार्यक्रम

हम होम स्टे में एक दिन रुके। यहां बैलगाड़ी चलाई, बैर और अमरुद तोड़कर खाए। यहां के खाने में जो टेस्ट था, वह बड़े होटलों में अधिक पैसे देने के बाद भी नहीं मिलता। स्वाद लाजवाब था। -विनोद बैसारा, सहायक निदेशक, वस्त्र मंत्रालय

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से क्रियान्वयन और मार्केटिंग के लिए एजेंसी भी तय की है। नए साल पर 97 प्रतिशत होम स्टे बुक हो चुके हैं। किफायती होने से लोग गांव आ रहे हैं। -मनोज नायक, टीम लीडर, होम स्टे हरित्का ऑर्गेनाइजर

संबंधित खबरें...

Back to top button