
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया। छतरपुर जिले के लवकुशनगर की प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर की सीढ़ियों पर एक युवती द्वारा इंस्टाग्राम के लिए रील बनाई। उसके खिलाफ गृह मंत्री ने छतरपुर एसपी को युवती पर FIR के आदेश दिए हैं।
हालांकि युवती ने गलती का अहसास होने के बाद सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। वहीं फिल्म आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी सहित अन्य देवी देवताओं को गलत परिधानों में प्रस्तुत करने पर फिल्म निर्माता को चेतावनी भी दी।
छतरपुर SP को FIR के दिए आदेश
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मैंने पहले ही चेतावनी दी थी थी कि जो भी धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचाने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएगा। इसके बाद भी कुछ लोग आस्थाओं से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। देवी मंदिर परिसर में जो वस्त्र उन्होंने पहने हैं और जिस तरह के दृश्य फिल्माए गए हैं, ये आपत्तिजनक है। मैंने एसपी छतरपुर से कहा है कि इन पर FIR करें।
#छतरपुर में मंदिर की सीढ़ियों पर रील बनाने वाली #नेहा_मिश्रा के खिलाफ सरकार ने दिए #एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।#MPNews #Soicalmedia #Reels #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6pcXRqnpKF
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 4, 2022
क्या है पूरा मामला
ये मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर के प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर का हैं। यहां गांव की युवती नेहा मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई पर एक रील बनाई और हाल ही में उसे अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपलोड किया। जिस समय मंदिर में वीडियो बनाया जा रहा था, तब माता बम्बरबैनी के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए काफी श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ था।
इसी दौरान युवती के किसी दोस्त ने अश्लील वीडियो शूट किया गया और फिर युवती ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर डाल सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। वीडियो के वायरल होते ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति दर्ज की।
इंस्टाग्राम पर 4 लाख फॉलोवर्स
वीडियो बनाने वाली युवती का नाम नेहा मिश्रा है, जो लवकुशनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके 4 लाख 12 हजार फॉलोअर्स हैं। उसने अपने साथी की मदद से मंदिर की सीढ़ियों पर यह वीडियो बनाया और इसे 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
बजरंग दल ने जताया विरोध
बजरंग दल ने मंदिर परिसर में युवती द्वारा की हरकत पर आलोचना व्यक्त की है। बजरंग दल के जिला संयोजक जीतेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुछ असभ्य लड़कियों द्वारा चंद पैसों की लालच में देवी देवताओं के मंदिरों में अश्लील वीडियो बनाया जाता है। अर्धनग्न वस्त्रों का प्रदशर्न मंदिर की सीढ़ियों पर किया जाता है, देवी देवताओं के मंदिरों की मान मर्यादा को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी लड़कियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
बजरंग दल पूर्ण रूप से ऐसे लोगों का विरोध करता है। मामले में यदि सार्वजनिक तौर पर मांफी नही मांगी जाती है और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात नहीं कही जाती तो फिर मजबूरन पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई जाएगी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध जताया।
युवती ने माफी मांगी
मंदिर में रील को लेकर विवाद बढ़ने पर नेहा ने माफी मांगी है। नेहा ने सोमवार शाम को एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस वीडियो में नेहा ने कहा- मैंने माफी मांगी है, इस पर भी कुछ लोगों को आपत्ति है। माफी इसलिए मांगी है, क्योंकि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता। मैंने गलती की है, इसलिए माफी मांगी है। मेरी वजह से धार्मिक स्थल को ठेस पहुंची इसलिए मैंने माफी मांगी। किसी व्यक्ति से मैंने माफी नहीं मांगी है। आप लोगों को बता दूं, मुझे किसी की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता।
#भोपाल: गृह मंत्री डॉ @drnarottammisra का बयान, फिल्म #आदिपुरुष के निर्माता #ओम_रावत को पत्र लिख रहे हैं कि वह #आपत्तिजनक_दृश्यों को हटाएं अन्यथा उनके विरुद्ध #कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मिश्रा ने कहा #धार्मिक आस्था और भावनाओं पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।#AadiPurush pic.twitter.com/GLx4FBBy1l
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 4, 2022
फिल्म में हनुमानजी के वस्त्र चमड़े के दिखाए : गृह मंत्री
फिल्म को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि आदिपुरुष का मैंने ट्रेलर देखा है। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य है। हमारी आस्था के केंद्र बिन्दुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वह अच्छा नहीं है। अब हनुमानजी के वस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं।
हनुमान जी के चित्रण में अलग से कहा गया है कि कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ वज्र और ध्वजा विराजे। इसमें उनके सभी वस्त्र बताए गए है। यह आस्था पर कुठाराघात है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मैं फिल्म के निर्माता ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह के विवादित दृश्यों को हटाया जाए। यदि वह नहीं हटाते हैं तो उसके बाद हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।
सोशल मीडिया पर आलोचना
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का 3डी टीजर जारी होने वाला है। जब से श्रीराम की नगरी अयोध्या में ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म का 2डी टीजर जारी किया गया है, तभी से मेकर्स को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद से ही फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के लुक को ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स और स्टारकास्ट द्वारा की गई गलतियों की वजह से फिल्म के फ्लॉप होने के अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा फिल्म में हनुमान जी के वस्त्रों को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोपाल शहर में फिर घुसा बाघ: मैनिट में दिखा मूवमेंट… एक मवेशी का किया शिकार, क्लासेस रद्द; देखें VIDEO