Manisha Dhanwani
24 Jan 2026
Hemant Nagle
24 Jan 2026
Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
Hemant Nagle
23 Jan 2026
मंडला। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हर शहर और कस्बों में मैरिज गार्डन में शादी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। शादी समारोहों में बारात के कारण सड़कों पर आए दिन जाम लग जाता है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस भी फंस चुकी हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मंडला पुलिस ने बारात से लगने वाले जाम को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बारात से सड़कों पर यदि जाम लगा तो दूल्हे और बारात पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मैरिज गार्डन संचालकों और डीजे ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रो और कोतवाली प्रभारी शफीक खान ने यह चेतावनी दी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि अब जाम लगने की स्थिति में सिर्फ डीजे वाले या मैरिज गार्डन संचालक ही नहीं, बल्कि बारात पक्ष और दूल्हे पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सड़क पर निकलने वाले आम लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मंडला शहर के बिंझिया और जबलपुर रोड क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मैरिज गार्डन होने के कारण शादी-समारोहों के दौरान अक्सर भारी जाम की स्थिति बन जाती है। एक ही समय पर कई बारातें निकलने और मैरिज गार्डन के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण राहगीरों और वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। इस जाम से एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं को सबसे अधिक दिक्कत होती है। एक बार ऐसे ही जाम में एम्बुलेंस फंस चुकी है। इसके अलावा, देर रात तक बजने वाले डीजे और बैंड की तेज आवाज से आसपास के रहवासियों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बैठक में सभी संचालकों को यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। मैरिज गार्डन के बाहर उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों को तैनात किया जाए ताकि बारात निकालते समय सड़क पर जाम की स्थिति बिल्कुल न बने।
बैठक के दौरान पुलिस ने सभी मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को नोटिस भी सौंपे, जिसमें नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई का उल्लेख है। इस बैठक में मंडला शहर के सभी मैरिज गार्डन संचालक और डीजे ऑपरेटर उपस्थित रहे।
इस बारे में टीआई शफीक खान ने कहा कि शादियों के कारण शहर की सड़कों पर आए दिन बारात के कारण जाम लग रहा है। जाम से आम आदमी के साथ मरीज भी परेशान होते हैं। इसलिए मैरिज गार्डन, डीजे संचालकों, बैंड ऑपरेटरों की बैठक लेकर हिदायत दी गई है।