
बैतूल। भाजपा नेता रवि देशमुख ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बैतूल जिले के पाथाखेड़ा के बगडोना में सोमवार सुबह हुई। रवि देशमुख भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष थे और हाल ही में उन्हें सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया था।
रवि देशमुख का शव उनके बेडरूम में मिला, जहां पास में एक पिस्टल भी पड़ी हुई थी। पुलिस को वहां से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। रवि की मौत सिर में गोली लगने से हुई है।
बेटे ने दिखा पिता का शव
पुलिस के मुताबिक, रवि देशमुख (40) बगडोना में कंप्यूटर शॉप चलाते थे। सोमवार सुबह उनकी पत्नी और अन्य सदस्य मंदिर गए हुए थे। वहीं बेटा स्कूल के लिए निकला था, लेकिन अपना टिफिन घर पर ही भूल जाने पर घर लौटा। जब उसने बेडरूम में देखा तो पिता मृत हालत में पड़े मिले और सिर से खून बह रहा था। पिता का शव देखकर बेटे ने घर की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले बड़े पापा को बुलाया।
पिता और बड़े भाई के साथ रहता था परिवार
रवि देशमुख के परिवार में पिता, पत्नी किरण और 13 साल का बेटा तन्मय हैं। उनका बड़ा भाई देवेंद्र भी मोबाइल शॉप चलाता है, जबकि छोटा भाई इंदौर में जॉब करता है। रवि देशमुख के पिता फिलहाल इंदौर में हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और रवि की मौत के इस केस को उसके दोस्त अनिल खबसे की आत्महत्या से भी जोड़कर देख रही है। अनिल खबसे ने पिछले 10 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में करीब एक दर्जन लोगों के नाम लिखे थे, जिनमें कई रसूखदार लोग भी शामिल थे।
भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि रवि देशमुख पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी थे और हाल ही में उन्हें सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया था। उनकी मौत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
गोली सिर से निकलते हुए गली में गिरी
फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, रवि देशमुख ने पलंग पर बैठकर गोली चलाई थी। गोली सिर से निकलते हुए बेडरूम में खिड़की के कांच से होते हुए बाहर गली में गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसकी सच्चाई सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- पिता का अनमोल बलिदान : कुएं में गिरा बेटा, जान देकर बचाई जिंदगी, सोयाबीन काटने गए थे दोनों