Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Shivani Gupta
20 Nov 2025
Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ ने कराई एफआईआर
पीपुल्स संवाददाता, छिंदवाड़ा
7974345421
छिंदवाड़ा जिले के पंचायत कार्यालय में फर्जी पत्र का मामला सामने आया है। तामिया जनपद के ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) का तबादला रुकवाने के लिए छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के नाम का फर्जी पत्र तैयार किया गया।
इस पत्र में मंत्री के लेटरहेड और हस्ताक्षर का उपयोग किया गया है। जिला पंचायत ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत भेजी है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
फर्जी पत्र के आधार पर रुकवाया तबादला
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि तामिया जनपद के अंतर्गत पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक दिनेश साहू का तबादला खापासानी पंचायत के लिए किया गया था। लेकिन 20 जुलाई को कलेक्टर के नाम एक पत्र पेश किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का लेटरहेड और हस्ताक्षर लगे हुए दिखाए गए। इसी पत्र के आधार पर दिनेश साहू का तबादला रोक दिया गया और वह अब भी तामिया में ही पदस्थ है।
फर्जीवाड़े की आशंका पर सीईओ ने की शिकायत
जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एडिशनल सीईओ) पी. राजोदिया ने बताया कि उन्हें इस पत्र की सत्यता पर संदेह हुआ। जब उन्होंने इसकी पुष्टि करने की कोशिश की, तो फर्जीवाड़े की आशंका मजबूत हुई। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को भेज दी है और पत्र की जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द हो सकता है खुलासा
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि उन्हें जिला पंचायत से इस मामले में आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर तबादला रुकवाने की बात कही गई है। पुलिस अब इस पत्र की सत्यता, उसमें प्रयुक्त हस्ताक्षर और लेटरहेड की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो संबंधित विभागों और व्यक्तियों से पूछताछ भी की जाएगी।
राजनीतिक संबंधों की भी हो रही जांच
जानकारी के अनुसार, मामले में कुछ राजनीतिक पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। जांच के दौरान कुछ और नाम सामने आने की संभावना है। जिला पंचायत ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।