Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
Priyanshi Soni
7 Nov 2025
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने ‘YUVA AI for ALL’ नामक मुफ्त शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया है। इसका मकसद युवाओं और देशभर के लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बुनियादी जानकारी देना है।
अवधि : 4.5 घंटे का सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम
लाभ : प्रतिभागी इसे अपनी सुविधा के अनुसार पूरा कर सकते हैं
सामग्री : भारतीय जीवन से जुड़े वास्तविक उदाहरण, ताकि सीखना आसान और समझने में सरल हो
लक्ष्य : 1 करोड़ नागरिकों को आधारभूत AI कौशल से सशक्त बनाना
कोर्स पूरा करने पर प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
आज के डिजिटल युग में AI को समझना और उसका सही उपयोग सीखना जरूरी है। यह कोर्स छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को AI में आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करेगा।