
इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं अब अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।
हो चुकी है सगाई!
दरअसल, ललित मोदी द्वारा किए गए ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन और उनकी कई फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। IPL के पूर्व चेयरमैन का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी और सुष्मिता सेन की रोमांटिक तस्वीरों से भरा हुआ है। सुष्मिता और ललित मोदी की एक तस्वीर ऐसी भी दिखी, जिसमें पूर्व मिस यूनिवर्स इंगेजमेंट रिंग पहने हुए दिखीं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, ललित मोदी और सुष्मिता सेन की सगाई हो चुकी है। क्योंकि ऐसी रिंग अमूनन तभी पहनी जाती है, जब किसी की सगाई हो जाती है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
जल्द ही होगी शादी!
सोशल मीडिया पर हर जगह बस ललित मोदी और सुष्मिता सेन की लव लाइफ का ही जिक्र हो रहा है। यहां तक ललित मोदी ने अपनी ट्विटर DP भी सुष्मिता के साथ लगाई हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बायो में लिखा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग का संस्थापक। आखिरकार अपने पार्टनर इन क्राइम के साथ एक नया जीवन शुरू करने जा रहा हूं। माय लव सुष्मिता सेन।’
वहीं ललित मोदी के पोस्ट के बाद कई लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि सुष्मिता सेन से उनकी शादी हो गई है। पर फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करके सबकी गलतफहमी दूर कर दी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि, दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
सुष्मिता के भाई ने कहा- अभी तक मेरी बहन ने….
ललित मोदी के ऐलान के बाद सुष्मिता सेन के भाई और टीवी एक्टर राजीव सेन का भी रिएक्शन सामने आया है। राजीव ने कहा, “मैं सुखद आश्चर्यचकित हूं। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करना चाहूंगा। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरी बहन ने अब तक अपनी ओर से इस खबर की पुष्टि भी हीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।”