Shivani Gupta
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
20 Jan 2026
बॉलीवुड में लगातार सुपरहिट फिल्मों से अपनी मजबूत पहचान बना चुके कार्तिक आर्यन अब एक बिल्कुल नए और बड़े जॉनर में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। रोमांटिक और ड्रामा फिल्मों के बाद अब कार्तिक पौराणिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म के जरिए दर्शकों को रोमांच से भरपूर अनुभव देने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित होगी, जिसमें दमदार एक्शन के साथ एडवेंचर का तड़का देखने को मिलेगा। इस अनूठे कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बढ़ने लगी है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी ऐसी होगी, जो आम दर्शकों से गहराई से जुड़ने की क्षमता रखती है।
इस खास प्रोजेक्ट को निर्देशक निखिल नागेश भट्ट कार्तिक आर्यन के साथ बनाने की योजना में हैं। सूत्रों के अनुसार, निखिल ने कार्तिक को यह फिल्म ऑफर की है और दोनों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो कार्तिक जल्द ही इस फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि कार्तिक इस पौराणिक एक्शन-एडवेंचर प्रोजेक्ट को लेकर खासे उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि यह फिल्म उनके करियर में एक नया और अलग मुकाम साबित हो सकती है। एक्शन, माइथोलॉजी और एडवेंचर का यह कॉम्बिनेशन उनके फैंस के लिए भी एक नया अनुभव होगा।
फिल्म के निर्माण को लेकर मेकर्स एक बड़े स्टूडियो से बातचीत कर रहे हैं। यह डील भी अंतिम चरण में बताई जा रही है। अगर यह फाइनल होती है, तो फिल्म बड़े पैमाने और भव्य स्तर पर बनाई जाएगी, जिससे इसकी विजुअल अपील और प्रभाव और भी बढ़ जाएगा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इस समय करण जौहर की फिल्म ‘नागजिला’ में व्यस्त हैं। यह फिल्म नाग पंचमी के मौके पर अगस्त 2026 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा, उनके पास अनुराग बसु की एक म्यूजिकल फिल्म भी लाइनअप में है।
पौराणिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचक और मसालेदार मनोरंजन देने की तैयारी में हैं। अगर यह प्रोजेक्ट फाइनल होता है, तो यह उनके करियर की सबसे अलग और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक साबित हो सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि कार्तिक आर्यन कब इस पौराणिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म की आधिकारिक घोषणा करते हैं।