Shivani Gupta
21 Jan 2026
Shivani Gupta
21 Jan 2026
गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर इस बार दर्शकों को थिएटर से लेकर OTT प्लेटफॉर्म तक भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। जहां एक तरफ सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं OTT पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। रोमांस, क्राइम, थ्रिलर, एक्शन, इमोशन और साइंस ड्रामा - हर जॉनर का कंटेंट मौजूद है। आइए जानते हैं 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच रिलीज होने वाली नई OTT फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट-
कहां देखें: Netflix
[youtube-video link="https://youtu.be/9AJsFRNJGZ8?si=ePLdcL_-BUzlrt3F"]
'रांझणा' के बाद निर्देशक आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी फिर से साथ आई है। यह एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें धनुष के साथ कृति सेनन नजर आएंगी। कहानी फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुक्कल और मनोविज्ञान शोधकर्ता मुक्ति की है। कॉलेज के प्यार का दर्दनाक अंत होने के बाद दोनों की जिंदगी अलग-अलग रास्तों पर चली जाती है, लेकिन हालात उन्हें फिर आमने-सामने ला खड़ा करते हैं। इस बार शंकर का किरदार पहले से ज्यादा गहरा, खतरनाक और जुनूनी नजर आता है।
कहां देखें: JioHotstar
[youtube-video link="https://youtu.be/_IKrJZpkLgk?si=68li5XneYDmCmdGt"]
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म। कहानी 90 के दशक की दिल्ली की है। विजय वर्मा एक संघर्षशील युवक बने हैं, जो अपने पिता की बंद पड़ी प्रिंटिंग प्रेस को दोबारा शुरू करना चाहता है। पंजाब यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात एक उर्दू शायर की बेटी (फातिमा सना शेख) से होती है और दोनों को प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी वहां मोड़ लेती है, जहां उसे प्यार और जिम्मेदारी में से एक को चुनना पड़ता है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में हैं।
कहां देखें: JioHotstar
[youtube-video link="https://youtu.be/eshqiwiA9sA?si=TrJfP59F6uL6wL-8"]
TVF की यह इमोशनल साइंस ड्रामा सीरीज ISRO वैज्ञानिकों की सच्ची प्रेरणादायक कहानी दिखाती है। कहानी चंद्रयान-2 की असफलता से शुरू होकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक की यात्रा पर आधारित है। सीरीज तकनीकी पहलुओं से ज्यादा वैज्ञानिकों की भावनाओं, संघर्ष, दबाव, निराशा और आत्मविश्वास की कहानी दिखाती है। इसमें नकुल मेहता, श्रिया सरन, प्रकाश बेलावाड़ी और दानिश सैत लीड रोल में हैं।
कहां देखें: Prime Video
[youtube-video link="https://youtu.be/JICVtGTDQqI?si=3BZcwveBRt_9WgEx"]
तेलुगू क्राइम थ्रिलर सीरीज, जो हिंदी डब में रिलीज हो रही है। शोभिता धुलिपाला एक ट्रू क्राइम पॉडकास्टर के रोल में हैं। कहानी एक रहस्यमयी मौत की जांच से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे एक खतरनाक सीरियल किलर तक पहुंचती है। जांच करते-करते वह खुद उस कातिल का निशाना बन जाती है। यह सीरीज सस्पेंस, थ्रिल और साइकोलॉजिकल टेंशन से भरपूर है।
कहां देखें: JioHotstar
[youtube-video link="https://youtu.be/gzxmSofd5kk?si=kfLCRy0vz-BWj5z2"]
किच्चा सुदीप की दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म। वह एक सस्पेंड पुलिस अधिकारी बने हैं, जो बच्चों के अपहरण से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश करता है। फिल्म 24 घंटे की कहानी है, जिसमें एक्शन, इमोशन, राजनीति और साजिश का जबरदस्त मेल है।
कहां देखें: JioHotstar
[youtube-video link="https://youtu.be/hpEy0iOixb4?si=aHVGeVKjwKp5x8gf"]
फुटबॉल बैकग्राउंड पर बनी हॉरर-थ्रिलर फिल्म। एक घायल युवा खिलाड़ी को एक दिग्गज खिलाड़ी अपने ट्रेनिंग कैंप में बुलाता है, लेकिन यह सफर धीरे-धीरे मानसिक आतंक में बदल जाता है। फिल्म साइकोलॉजिकल हॉरर और सस्पेंस से भरी हुई है।
कहां देखें: Prime Video
[youtube-video link="https://youtu.be/8rMfMzNAJaM?si=H8E0zfEwlCSiLQLg"]
ब्रिटिश हाइस्ट थ्रिलर सीरीज। कहानी एक पेंशन फंड ऑफिस पर हुए बड़े हमले के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आम लोगों की रिटायरमेंट सेविंग्स दांव पर लग जाती हैं। जांच के दौरान कई परतें खुलती हैं और असली साजिश सामने आती है।
कहां देखें: Netflix
[youtube-video link="https://youtu.be/4ONiGkjDfUk?si=f65FGJDlBHc4Nm_m"]
एक खूबसूरत टीन रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज। कहानी एक युवा स्केटर लड़की की है, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है। प्यार, करियर, फेक रिलेशनशिप और पारिवारिक संघर्ष - सब कुछ इस सीरीज में देखने को मिलेगा।
कहां देखें: Prime Video
[youtube-video link="https://youtu.be/VWdIl7ofD28?si=mY4Y3T8vUwAHaC6s"]
फैमिली ड्रामा सीरीज। दो टूटे परिवारों की कहानी, जहां दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदलने लगती है। सीरीज मॉडर्न फैमिली रिलेशनशिप्स, सिंगल पेरेंटिंग और इमोशनल बॉन्डिंग को खूबसूरती से दिखाती है।