Aakash Waghmare
22 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘आरआरआर’ की ऐतिहासिक और वैश्विक सफलता के बाद निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली भव्य फिल्म ‘वाराणसी’ के साथ एक बार फिर भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रचने की तैयारी में हैं। साल 2025 में घोषित हुई यह फिल्म तभी से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब इसकी रिलीज डेट को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
हालांकि फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो ‘वाराणसी’ को राम नवमी 2027 के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 9 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। धार्मिक और पौराणिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म के लिए राम नवमी की तारीख को बेहद अहम माना जा रहा है।खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने रिलीज डेट को लेकर चल रही चर्चाओं को और मजबूती दी है। इस वीडियो में त्रेतायुग, लंका नगरम और 7200 ईसा पूर्व के दृश्य दिखाए गए हैं। क्लिप में हनुमान और अन्य योद्धाओं को युद्ध करते हुए देखा जा सकता है। भव्य विजुअल्स और पौराणिक संकेतों ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म भारतीय मिथिहास और प्राचीन काल की कहानी से गहराई से जुड़ी होगी।
गॉसिप गलियारों में यह चर्चा भी तेज है कि निर्माता 26 जनवरी के खास मौके पर फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ‘वाराणसी’ से जुड़ी तमाम अटकलों पर विराम लग जाएगा।
भव्य स्केल, पौराणिक पृष्ठभूमि, हाई-एंड विजुअल्स और मजबूत स्टारकास्ट के चलते ‘वाराणसी’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस बल्कि तकनीकी और कहानी के स्तर पर भी नए मानक स्थापित कर सकती है।