Shivani Gupta
21 Jan 2026
Shivani Gupta
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, त्याग और अटूट साहस को सलाम करता बॉर्डर 2 का ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल - ट्रिब्यूट ट्रेलर’ रिलीज कर दिया गया है। टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स द्वारा लॉन्च किया गया यह ट्रेलर एक गहरा भावनात्मक अनुभव है, जो सैनिकों के साहस के साथ-साथ उनके परिवारों के संघर्ष और बलिदान को भी बेहद संवेदनशील ढंग से सामने लाता है।
इस ट्रिब्यूट ट्रेलर में फिल्म का हाल ही में रिलीज हुआ गीत ‘मिट्टी के बेटे’ शामिल है, जिसे सोनू निगम ने आवाज दी है। मिथून कं संगीत और मनोज मुंतशिर के बोल ने मिलकर एक बेहतरीन गाना रचा है। यह वीडियो बॉर्डर 2 के अहम दृश्यों का एक प्रभावशाली मोंटाज है, जो दर्शकों को फिल्म की दुनिया की एक शक्तिशाली झलक देता है। यह सिर्फ युद्ध के मैदान की बहादुरी नहीं, बल्कि घरों में छूट गए आंसुओं, उम्मीद और धैर्य की कहानी भी कहता है।
‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ ट्रेलर में साहस, अलगाव, उम्मीद और अडिग संकल्प को बेहद सधी हुई भावनाओं के साथ दर्शाया गया है। यह याद दिलाता है कि हर वीरता के पीछे एक बलिदान छिपा होता है। हर वर्दी राष्ट्र के गर्व और जिम्मेदारी का भार उठाती है। ट्रेलर भारतीय सैनिकों की शांत लेकिन अडिग बहादुरी को सलाम करता है।
[youtube-video link="https://youtu.be/qx6dGxCQD-M?si=uNRX1msOhroZMqBG"]
इस ट्रिब्यूट ट्रेलर का अनावरण एक खास कार्यक्रम में किया गया, जिसमें मौजूद रहे-वरुण धवन, अहान शेट्टी, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, संगीतकार मिथून और गीतकार मनोज मुंतशिर। कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया उन वीर शहीदों के परिजनों और युद्ध नायकों की उपस्थिति ने, जिनमें शामिल थे।
कर्नल सुशील कुमार दहिया (लेट पीवीसी होशियार सिंह दहिया के पुत्र) ज़रीन जमासजी और रस्टम जमासजी (स्क्वाड्रन लीडर लेट परवेज जमासजी की पत्नी और पुत्र) नाइक दीपचंद (1889 मिसाइल रेजिमेंट, कारगिल युद्ध नायक), भारती चौधरी (लेट चौधरी दीपक गुलाब की पत्नी), जयश्री संदीप पाटिल (लेट नाइक संदीप वासुदेव पाटिल की पत्नी), सुषमा सुनील मोरे (सेपॉय सुनील पोपट मोरे की पत्नी), कल्पना देविदास पाटिल (हवलदार देविदास पाटिल की पत्नी, ऑपरेशन पराक्रम) रेखा खैरनार (नायक एकनाथ चैतन्य खैरनार की पत्नी) इन सभी की मौजूदगी ने ट्रेलर को केवल एक सिनेमाई प्रस्तुति नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि बना दिया।
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के निर्माता हैं—भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता,जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर देशभक्ति और भावनाओं का सैलाब लाने के लिए तैयार है।