Shivani Gupta
21 Jan 2026
Shivani Gupta
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आन्या सिंह अब देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाली हैं। आन्या के लिए यह फिल्म सिर्फ एक और प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि गर्व, भावनाओं और अपने परिवार की विरासत से जुड़ा एक बेहद खास अनुभव है। आन्या सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने बॉर्डर 2 के लिए बिना ज्यादा सोचे तुरंत हां क्यों कह दी। अभिनेत्री के मुताबिक, यह फैसला पूरी तरह उनके दिल से जुड़ा हुआ था।
आन्या के दादा भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और वे उनके सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं। ऐसे में बॉर्डर 2 उनके लिए अपने दादा और देश की सेवा करने वाले जवानों को सम्मान देने का एक मौका बन गई।
आन्या कहती हैं कि यह अनुभव उनके लिए भावुक होने के साथ-साथ बेहद खास भी है। उनके शब्दों में, ‘बहुत कम मौकों पर ऐसा होता है जब आप उन लोगों को कुछ लौटा सकें, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ दे दिया हो।’ उन्होंने कहा कि हर सैनिक निस्वार्थ, बहादुर और सम्मान के काबिल होता है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वे अपने दादा और भारतीय सेना को कुछ वापस दे पा रही हैं।
रोल छोटा या बड़ा नहीं, भावना मायने रखती है आन्या सिंह ने यह भी साझा किया कि जब उन्हें बताया गया कि फिल्म में उनका रोल छोटा है, तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। आन्या के मुताबिक, ‘इस फिल्म में छोटा या बड़ा कुछ नहीं है, बस इसका हिस्सा होना ही सबसे बड़ी बात है। उनके लिए बॉर्डर 2 से जुड़ना अपने आप में सम्मान और गर्व की बात है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DTkXIoYCCpe/?utm_source=ig_web_copy_link"]
इस फिल्म से आन्या का जुड़ाव और भी गहरा इसलिए है क्योंकि उनके दादा ने 1971 की जंग में हिस्सा लिया था। बॉर्डर 2 भी उसी ऐतिहासिक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। आन्या का कहना है कि इस वजह से यह फिल्म उनके लिए सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि एक बेहद निजी और भावनात्मक यात्रा है।
आन्या ने बताया कि जब बॉर्डर 2 की घोषणा हुई थी, उसी वक्त उन्होंने तय कर लिया था कि वे यह फिल्म किसी भी हाल में करना चाहेंगी। बचपन से ही उन्होंने सेना से जुड़ी कहानियां सुनी हैं और हमेशा यह सोचती रही हैं कि वे देश की सेवा करने वालों को कैसे सम्मान दे सकती हैं।
आन्या के लिए बॉर्डर 2 में काम करना उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने जैसा है, जो देश की सेवा कर चुके हैं, जो आज भी कर रहे हैं और जो आगे करेंगे। उनके मुताबिक, इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा होना भी उनके लिए बहुत बड़ी बात है।
बॉर्डर 2 में आन्या सिंह की जोड़ी आहान शेट्टी के साथ नजर आएगी, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह समेत कई जाने-पहचाने चेहरे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति, भावनाओं और गर्व से भरी इस फिल्म में आन्या सिंह का छोटा लेकिन खास योगदान दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है।