Shivani Gupta
22 Jan 2026
Shivani Gupta
22 Jan 2026
Manisha Dhanwani
22 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
Garima Vishwakarma
22 Jan 2026
Manisha Dhanwani
22 Jan 2026
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा गौतम गंभीर के साथ साझा की गई एक सेल्फी ने सियासी हलकों में नई बहस छेड़ दी है। 21 जनवरी को शशि थरूर ने अपने एक्स हैंडल पर गौतम गंभीर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गौतम गंभीर देश का दूसरा सबसे कठिन पद संभाल रहे हैं। थरूर की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं।
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए एक्स पर लिखा कि जल्द ही शशि थरूर के खिलाफ पार्टी की ओर से एक और “फतवा” जारी किया जा सकता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह तय करने में ही मुश्किल हो रही होगी कि उसे किस बात पर ज्यादा नाराज होना चाहिए—नागपुर में थरूर की गौतम गंभीर से मुलाकात और उनकी तारीफ पर, या फिर प्रधानमंत्री मोदी को भारत का सबसे मुश्किल काम करने वाला नेता बताने पर।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गौतम गंभीर के साथ मुलाकात को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा किया है। थरूर ने लिखा कि नागपुर में अपने पुराने मित्र के साथ अच्छी और खुलकर बातचीत का मौका मिला। उन्होंने गौतम गंभीर को भारत में प्रधानमंत्री के बाद सबसे कठिन जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्ति बताया।
थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि हर दिन लाखों लोग उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, इसके बावजूद वे शांत रहते हैं और निडर होकर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने गौतम गंभीर के शांत, दृढ़ संकल्प और सक्षम नेतृत्व की सराहना की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शशि थरूर ने ऐसे बयान दिए हैं। इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। थरूर अलग-अलग मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा की खुले तौर पर प्रशंसा करते नजर आए हैं। इन बयानों में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान को लेकर की गई सैन्य कार्रवाइयों से निपटने के प्रधानमंत्री के तरीके पर की गई उनकी टिप्पणियां भी शामिल हैं। इसके अलावा थरूर समय-समय पर मीडिया में कुछ आलोचनात्मक बयान भी देते रहे हैं, जिससे अक्सर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो जाती हैं।