Aakash Waghmare
22 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश ने लंबे समय से टी-20 वर्ल्ड भारत में खेलने पर आज बड़ा फैसला सुनाया है। बुधवार को बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड-कप खेलने से मना कर दिया है। ANI के मुताबिक, BCB के प्रेसीडेंट अमीनुल इस्लाम ने जानकारी दी कि हम टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन भारत में नहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि हम ICC से एक बार फिर अपनी मांर रखेंगे।
ICC बोर्ड मीटिंग को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भीतर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। बुलबुल के मुताबिक, इस बैठक में लिए गए कुछ फैसले चौंकाने वाले रहे। उन्होंने कहा कि मुस्तफिजुर से जुड़ा मामला कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि यह पूरे विवाद का एक हिस्सा भर है। इस पूरे घटनाक्रम में भारत ही अकेला ऐसा पक्ष था, जिसने निर्णायक भूमिका निभाई।
ICC रैंकिंग नीचे गिरेगी
इस फैसले के बाद बांग्लादेशी टीम के टी-20 रैंकिंग में सीधा नुकसान पहुंचेगा, टीम के पॉइंट्स गिरेंगे और दूसरी टीम को अंक मिलेंगे जिससे वह अंक-तालिका में आगे निकल जाएगा।
भारत- बांग्लादेश के क्रिकेट संबंधों पर पड़ेगा असर
पॉइंट्स के अलावा इससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध खराब होंगे। जिससे भविष्य में भारत बांग्लादेश में अपने टूर्नामेंट खेलने से मना कर सकता है। मतलब साफ है जिस तरह पाकिस्तान भारत से कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेलती वैसे ही आगे ऐसे ही आसान बन सकते हैं
IPL में खेलने पर लगेगी रोक
IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन की आशंका, BCB को भारी आर्थिक नुकसान
BCCI का संदेश साफ
BCB अध्यक्ष ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश इस मसले पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा और ICC के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं किए जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि बोर्ड अपने पक्ष और चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाता रहेगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले, 21 जनवरी को ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पर अंतिम फैसला लेने के लिए सिर्फ एक दिन की मोहलत दी थी।
इसी बैठक में ICC ने BCB की वेन्यू बदलने की मांग को भी खारिज कर दिया था। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत की जगह श्रीलंका में अपने मुकाबले कराने की अपील की थी, लेकिन ICC ने टूर्नामेंट के तय शेड्यूल और वेन्यू में किसी भी बदलाव से इनकार कर दिया।