Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
18 Jan 2026
Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
Aakash Waghmare
13 Jan 2026
दुनिया भर के लाखों इंटरनेट यूजर्स हाल ही में एक बड़े तकनीकी संकट का सामना करने को मजबूर हुए। अचानक कई प्रमुख वेबसाइट्स और ऐप्स, जिनमें X, ChatGPT, Canva और Spotify शामिल हैं, ठप्प पड़ गईं। इस ग्लोबल आउटेज ने यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों को पूरी तरह प्रभावित किया। विशेषज्ञों के अनुसार, Cloudflare में तकनीकी खराबी इस बड़े व्यवधान की मुख्य वजह बनी।
Cloudflare एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो वेबसाइट और इंटरनेट यूजर के सर्वर के बीच एक सुरक्षा परत की तरह काम करती है। इसे इंटरनेट का ट्रैफिक-गार्ड भी कहा जाता है। दुनिया भर के 300 से ज्यादा शहरों में इसके डेटा सेंटर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से यह वेबसाइटों का कंटेंट तेज गति से यूजर्स तक पहुंचाता है।
Cloudflare एक रिवर्स प्रॉक्सी की तरह काम करता है। यूजर का इंटरनेट ट्रैफिक सबसे पहले Cloudflare के सर्वर पर पहुंचता है और उसके बाद असली वेबसाइट के सर्वर पर जाता है। इस प्रक्रिया से वेबसाइट तेजी से लोड होती है, ट्रैफिक संतुलित रहता है और यूजर्स को सुरक्षित कनेक्शन मिलता है। Cloudflare का CDN दुनिया भर में फैले अपने एज सर्वर्स से वेबसाइट का डेटा उपलब्ध कराता है, जिससे स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर मिलती है।
Cloudflare वेबसाइटों को DDoS हमलों, खतरनाक बोट्स और मैलवेयर से बचाने में अहम भूमिका निभाता है। यह लगातार आने वाले ट्रैफिक की निगरानी करता है और संदिग्ध या खतरनाक रिक्वेस्ट को ब्लॉक कर देता है। अगर किसी वेबसाइट पर अचानक भारी ट्रैफिक आता है, तो Cloudflare उसे फिल्टर कर असली सर्वर तक पहुंचने से रोक देता है, जिससे वेबसाइट सुरक्षित रहती है और हैकिंग का खतरा कम हो जाता है।
जब Cloudflare के सिस्टम में कोई बड़ी तकनीकी खराबी, सॉफ्टवेयर बग या कॉन्फ़िगरेशन एरर होता है, तो इसका असर सीधे उन लाखों वेबसाइटों पर पड़ता है जो इसकी सेवाओं पर निर्भर रहती हैं। Cloudflare वेबसाइटों और यूजर्स के बीच एक रास्ते की तरह काम करता है, इसलिए इसके डाउन होते ही कई वेबसाइटें एक साथ पहुंच से बाहर हो जाती हैं। हाल ही में हुए ग्लोबल आउटेज में भी तकनीकी खराबी के कारण X, ChatGPT, Canva और Spotify जैसी प्रमुख साइटें अचानक बंद हो गई थीं।
Cloudflare वेबसाइट की सुरक्षा और स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ डेवलपर्स को अपना कोड ग्लोबल नेटवर्क पर रन कराने की सुविधा भी देता है, जिसे Cloudflare Workers कहा जाता है। इसके अलावा यह 1.1.1.1 जैसी फ्री DNS सेवा प्रदान करता है, जो इंटरनेट ब्राउजिंग को तेज और प्राइवेट बनाती है। Cloudflare कई सामाजिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को साइबर हमलों से मुफ्त सुरक्षा भी प्रदान करता है।