Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
Google Photos अब सिर्फ फोटो सेव करने वाला ऐप नहीं रहा, बल्कि एंटरटेनमेंट का नया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। Google ने अपने Photos ऐप में एक नया AI फीचर Me Meme लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी खुद की फोटो से मजेदार और पर्सनलाइज्ड मीम बना सकते हैं। यानी अब मीम में किसी और की जगह आप खुद दिखाई देंगे। अभी यह फीचर केवल अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसे अन्य देशों में भी लाया जा सकता है।
Me Meme एक AI आधारित फीचर है जो आपकी फोटो को अलग-अलग मीम टेम्पलेट्स में बदल देता है। Google का कहना है कि यह एक फन और एंटरटेनमेंट वाला फीचर है। इससे यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ हंसने-हंसाने वाला कंटेंट बना सकते हैं।

Google के अनुसार Me Meme बनाने के लिए बस दो चीजें चाहिए-
मीम टेम्पलेट- आप Google Photos के प्रीसेट टेम्पलेट्स में से चुन सकते हैं या अपनी कोई फनी फोटो अपलोड करके उसे टेम्पलेट बना सकते हैं।
आपकी अपनी फोटो- जिसमे चेहरा साफ दिख रहा हो, AI इन दोनों को मिलाकर आपका मीम तैयार कर देता है।
अगर आप Google Photos में Me Meme बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
मीम बन जाने के बाद आप Save करके सेव कर सकते हैं, Share करके शेयर कर सकते हैं, Regenerate करके नया रिजल्ट देख सकते हैं, Compare पर टैप करके ओरिजिनल और जनरेटेड मीम की तुलना कर सकते हैं और Send feedback देकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
Google ने कहा है कि यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है, इसलिए हर बार रिजल्ट बिल्कुल सही नहीं आएगा। बेहतर रिजल्ट के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
Me Meme अब Google Photos के AI फीचर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। पहले से ऐप में कई AI टूल मौजूद हैं जैसे Create with AI, Photo to Video, Remix, Collage, Auto Enhance लेकिन Me Meme का फोकस पूरी तरह फन और एंटरटेनमेंट पर है।
Google ने कहा है कि Me Meme पूरी तरह ऑप्शनल फीचर है। यह अपने आप किसी भी फोटो से मीम नहीं बनाता। केवल वही फोटो इस्तेमाल होती है जिसे यूजर खुद चुनता है। AI से बने मीम तब तक Google Photos में रहते हैं, जब तक यूजर उन्हें Save या Share नहीं करता।
Google ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि AI से बनी मीम्स Google Photos की स्टोरेज लिमिट में शामिल होंगी या नहीं। आम तौर पर नई फाइल को अलग स्टोरेज माना जाता है, लेकिन Google ने इसकी साफ जानकारी अभी नहीं दी है।
फिलहाल Me Meme फीचर सिर्फ अमेरिका में रोलआउट हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लाया जा सकता है।