पिछले कुछ दिनों से कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुत्तों के हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं पर पार्क में टहल रहे बच्चे पर पिटबुल अटैक कर दे रहा है तो कहीं लिफ्ट में जा रहे बच्चे को पालतू कुत्ता काट ले रहा है। इस बीच ताजा मामला केरल से सामने आया है। कोझिकोड के एक गांव में घर के पास साइकिल चला रहे एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है।
7वीं क्लास के बच्चे पर अटैक
नूरस नाम का लड़का अरक्किनार में गोविंदा विलासम स्कूल के पास एक संकरी गली में साइकिल चला रहा था। तभी अचानक सामने से एक कुत्ता आया और उस पर हमला कर दिया। गांव में लगे CCTV में कुत्ते का हमला रिकॉर्ड हो गया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुत्ता बच्चे को साइकिल से खींचकर उसके ऊपर झपट्टा मारता है। बच्चा खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ता उसे जमीन पर गिरा देता है और उसके हाथ पर काट लेता है। बताया जा रहा है कि बच्चा 7वीं क्लास में पढ़ता है। जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर की है।
ये भी पढ़ें- Pitbull Dog Attack: जिस कुत्ते को बच्चे की तरह पाला… वही बना मालकिन का हत्यारा, शरीर पर इतने घाव देख हैरान रह गए डॉक्टर
केरल सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
केरल में आवारा कुत्तों के काटने के मामले बढ़ने पर राज्य सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया। मंत्री एमबी राजेश ने कहा कि स्थिति गंभीर है। हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने और डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई योजनाएं तैयार करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- विदिशा में कुत्तों का आतंक : 5 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा, 2 दिन में 54 लोगों को बनाया शिकार, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकल अथॉरिटीज, NGO, महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद से 20 सितंबर से एक महीने तक अभियान चलाएगी। हम हॉट स्पॉट की पहचान करेंगे और कैनाइन शेल्टर बनाएंगे। पिछले कुछ महीनों में रैबीज वैक्सीन लेने के बावजूद डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं। अब तक पांच मौतें हो चुकी हैं।
https://twitter.com/psamachar1/status/1569606942682914816?s=20&t=0szLJRCuv919f5Wl_U5rTQ
अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें