भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा में कुत्‍तों का आतंक : 5 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा, 2 दिन में 54 लोगों को बनाया शिकार, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। विदिशा में शुक्रवार को एक 5 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची दौड़कर जा रही थी कि कुत्ता उस पर टूट पड़ा। बच्ची का पैर बुरी तरह से नोंचा दिया। एक व्यक्ति ने आकर उसकी जान बचाई। कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में युवती की दबंगई : बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय को जूती से पीटा, जमकर दी गालियां, देखें VIDEO

आइसक्रीम लेने गई थी बच्ची

आवारा कुत्ते सड़क और गलियों से गुजरने वाले वाहनों पर अक्सर हमला करते हैं। ये घटना शुक्रवार दोपहर‎ करीब साढ़े तीन बजे की है। नंदवाना‎ निवासी मिलन अग्रवाल‎ की 5 साल की बेटी आर्या अग्रवाल आइसक्रीम लेने के‎ लिए घर से गई थी। आर्या अन्य 2 बच्चों के साथ आइसक्रीम लेने के लिए दौड़ी। वहीं आर्या पर अचानक एक कुत्ता लपका जिससे वह जमीन पर गिर गई। कुत्ते ने बच्ची के पैर को मुंह में मारकर नोंच दिया। गली से गुजर रहे 2 लोगों ने कुत्ते को बैग से और पत्थर मारकर भगाया। बच्ची के पैर को कुत्ते ने बुरी तरह नोंच लिया। बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

2 दिनों में 54 लोगों को कुत्ते ने काटा

जिला अस्पताल के डॉ. समीर किरार ने बताया कि पिछले 2 दिन में कुत्ते के काटने के 54 मामले आए हैं। बुधवार को 30 मामले, जबकि गुरुवार को 24 मामले सामने आए थे। इसमें से 4 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये लोग जिला अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए थे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button