इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

पिता का अनमोल बलिदान : कुएं में गिरा बेटा, जान देकर बचाई जिंदगी, सोयाबीन काटने गए थे दोनों

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बलिदान की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंधाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में सोमवार सुबहए जब 14 साल का बेटा पैर फिसलने से कुएं में गिरा, तो पिता ने बिना किसी डर के उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। पानी में हाथ-पैर चलाकर बेटे को किनारे लगा दिया और खुद डूब गया।

खेत पर सोयाबीन काटने गए थे दोनों

जानकारी के अनुसार, गजानंद (38) अपने बेटे विष्णु (14) के साथ खेत पर सोयाबीन काटने गया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे काम के दौरान बेटा कुएं के पास पहुंच गया। इस दौरान विष्णु का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। बेटे की चीख सुनते ही गजानंद दौड़ते हुए कुएं के पास पहुंचा और बिना किसी संकोच के पानी में कूद गया। गजानंद को तैरना नहीं आता था, फिर भी उसने बेटे को किनारे तक पहुंचा दिया, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया।

ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला

जब आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान गजानंद और विष्णु की चीखें सुनकर वहां पहुंचे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने गजानंद को पानी से बाहर निकाल लिया। इसके बाद पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन के सुपुर्द किया शव

घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक गजानंद दलित समुदाय से था। पंधाना थाना प्रभारी दीलिप देवड़ा ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल ड्रग्स मामले में सियासत : PCC चीफ बोले- भाजपा से जुड़े तार, डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा, वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- राजनीति में कोई भी फोटो खिंचवा सकता है

संबंधित खबरें...

Back to top button