Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
सीधी। संजय टाइगर रिजर्व से सटे सीधी जिले के ग्राम पंचायत बस्तुआ में सोमवार सुबह भालू के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 5 बजे उस वक्त हुई, जब ग्रामीण अपने पशुओं को चराने जंगल की ओर गए थे। हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू को घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
भालू ने सबसे पहले 80 वर्षीय बुजुर्ग बब्बू यादव पर हमला किया। उनकी चीखें सुनकर दीनबंधु साहू (70), मनीष साहू (27) और संतोष यादव (43) मौके पर पहुंचे, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। बब्बू और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष यादव की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घटना में तेजबली सिंह समेत दो अन्य ग्रामीण घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हमले में एक भैंस भी घायल हुई है।
हमले की खबर जैसे ही गांव में फैली, दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर भालू को मार डाला। घटना के बाद से पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से नियमित गश्त बढ़ाने और वन्यजीवों पर नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की है।
मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे जंगल या आसपास के क्षेत्र में अकेले न जाएं, क्योंकि यह इलाका वन्यजीवों की सक्रियता वाला है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी और सामूहिकता जरूरी है।