इंदौरमध्य प्रदेश

Shri Mahakal Lok : CM शिवराज पहुंचे उज्जैन; बोले- आज का दिन प्रदेश के इतिहास में अमर रहेगा; बाबा महाकाल का हनुमान स्वरूप में श्रृंगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। वहीं लोकार्पण कार्यक्रम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंच गए हैं। सीएम शिवराज संतों के साथ भोजन करने झालरिया मठ पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा महाकाल दर्शन करने मंदिर पहुंचे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह भी उज्जैन पहुंच गए हैं।

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ चिंतामन गणेश मंदिर में पूजन किया।

चिंतामन गणेश का पूजन किया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजन किया। इसके बाद गढ़कालिका और हरसिद्धि मंदिर में दर्शन किए। शिप्रा नदी के रामघाट पर दुग्धाभिषेक कर मां को चुनरी चंढ़ाई।

भस्मारती में बाबा महाकाल का हनुमान जी के स्वरूप में शृंगार किया गया।

महाकाल का हनुमान जी के रूप में किया श्रृंगार

महाकाल मंदिर में नंदी हाल को फूलों से सजाया गया है, यहीं पर प्रधानमंत्री कुछ देर बैठकर ध्यान करेंगे। महाकाल लोक में भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज सुबह भस्मारती में बाबा महाकाल का हनुमान जी के रूप में शृंगार किया गया। पूरा उज्जैन नगर में महाकाल लोक लोकार्पण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

प्रदेश आनंद से झूम रहा है : सीएम

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज उज्जैन के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। प्रदेश आनंद से झूम रहा है। आज का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उज्जैन पधार रहे हैं। श्री महाकाल महाराज, जिनकी कृपा सदैव मध्यप्रदेश और देश पर बरसती है, उन्हीं की कृपा से श्री महाकाल का अद्भुत, कल्पनातीत निर्माण हुआ है। जिसे आज प्रधानमंत्री मोदी समर्पित करेंगे। पूरा प्रदेश उत्साह से भरा हुआ है। आज हर गांव में शाम को दीपक जलाये जा रहे हैं। मंदिर सजाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का उज्जैन दौरा : ‘महाकाल लोक’ को लेकर CM शिवराज और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी

भगवान शिव की लीलाएं लोगों को प्रेरणा देगी : सीएम

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनानत संस्कृति, वेद, उपनिषद, गीता का ज्ञान, योग, आयुष की अनुपम भेंट पूरे देश को देते रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी भारतीय संस्कृति, संस्कार व विचारों का प्रसार करने वाले केंद्र श्री महाकाल लोक को भगवान महाकाल को अर्पित करेंगे। श्री महाकाल लोक में भगवान शिव की लीलाएं, भित्ति चित्रों और प्रतिमाओं के माध्यम से लोग प्रेरणा प्राप्त करेंगे, सन्मार्ग पर चलेंगे, इसलिए आज का दिन बहुत अद्भुत है। प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से मैं स्वागत करता हूं।

ये भी पढ़ें: महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन सजकर तैयार… PM मोदी के सामने 650 कलाकार देंगे परफॉर्मेंस, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button