Aniruddh Singh
30 Dec 2025
मुंबई। शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कुछ ही समय में बाजार ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली। शुरुआत दबाव में हुई लेकिन 10.30 बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में लौट आए। सेंसेक्स 101 अंकों की बढ़त के साथ 84,796 के स्तर के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी करीब 14 अंकों की बढ़त के साथ 25,956 पर ट्रेड करता नजर आया। इसका सीधा मतलब यह है कि निवेशकों में घबराहट के बजाय अभी भी भरोसा बना हुआ है और निचले स्तरों पर खरीदारी का रुझान दिख रहा है। हालांकि, बाजार की यह मजबूती पूरी तरह व्यापक नहीं कही जा सकती। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं और केवल मेटल तथा ऑयल एंड गैस सेक्टर में ही मजबूती देखने को मिल रही है। इससे संकेत मिलता है कि निवेशक फिलहाल चुनिंदा शेयरों और सेक्टरों तक ही सीमित हैं।
बड़े शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार को सहारा दिया, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील, एलएंडटी, जियो फाइनेंशियल और टाइटन जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो यहां कमजोरी ज्यादा स्पष्ट दिखी। दोनों ही इंडेक्स करीब 0.3 प्रतिशत नीचे रहे, जो यह बताता है कि छोटे और मझोले शेयरों में निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बच रहे हैं। इसके साथ ही इंडिया VIX में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जो बाजार में अस्थिरता और अनिश्चितता के बढ़ने का संकेत देता है। आमतौर पर जब VIX बढ़ता है, तो यह माना जाता है कि आने वाले समय में बाजार में तेज उतार-चढ़ाव हो सकता है।
टॉप गेनर्स की सूची में KPIGREEN, KIOCL और हिंदुस्तान कॉपर जैसे शेयर शामिल हैं, जिनमें 5 से 8 प्रतिशत तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं MMTC, सनोफी कंज्यूमर, FDC और वेस्टलाइफ जैसे शेयरों में 3 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बाजार के आंकड़े भी संतुलित तस्वीर दिखाते हैं, जहां गिरने और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या लगभग बराबर रही। 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने वाले शेयरों की संख्या ऊपरी स्तर पर पहुंचने वालों से ज्यादा रही, जो सतर्कता का संकेत है। कुल मिलाकर, आज का बाजार यह दर्शाता है कि हालांकि व्यापक स्तर पर दबाव बना हुआ है, लेकिन प्रमुख सूचकांक फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं। निवेशक अभी चयनात्मक रणनीति अपना रहे हैं और हर शेयर में तेजी नहीं, बल्कि सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं। बीएसई का मार्केट कैप इस समय 4,71.79 लाख करोड़ रुपए है।