Aakash Waghmare
28 Dec 2025
Aakash Waghmare
26 Dec 2025
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गिधपुरी थाना क्षेत्र के तेलासी गांव के पास तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, क्रूजर गाड़ी सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत और 6 अन्य घायल हुए।
परिवार गिधपुरी के तेलासी गांव का निवासी था और अपनी 17 साल की बेटी सुषमा कमल की तबीयत खराब होने के कारण खपरी गांव में किसी बैगा (झाड़-फूंक करने वाले) के पास जा रहा था। सुषमा को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी।
परिवार की क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ सदस्य गाड़ी से उतर गए थे, जबकि अधिकांश अभी भी वाहन में बैठे थे। इसी दौरान चिखली घाट की ओर जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से खड़ी क्रूजर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर सड़क से उतरकर लगभग खेत में पलट गई।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल भेजने में मदद की।

हादसे में मृतकों की पहचान शांति बाई कमल (70 साल) और युगल किशोर कमल (18 साल) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में ज्योति कमल (25), नेहा कमल (21), संतोष, भूषण, जोगेंद्र (21) और उमा भारती (21) शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी जांच शुरू कर दी है। हाईवा चालक अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
बलौदाबाजार और आसपास के क्षेत्र में संकरी और खतरनाक सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहे हैं। अधिकारियों ने जनता से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हादसा : खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत; 11 की हालत गंभीर