Aniruddh Singh
13 Oct 2025
Aniruddh Singh
12 Oct 2025
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 11.30 बजे तक 389.10 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 82,111.72 के स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 112.80 अंक की गिरावट के साथ 25,172.55 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा। इस गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक स्तर पर बढ़ता व्यापार तनाव रहा, जिसने निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन के खिलाफ व्यापार विवाद को और तेज करने के निर्णय तथा चीन द्वारा दुर्लभ पृथ्वी धातुओं के निर्यात पर सख्ती बढ़ाने के कदम ने बाजार में अस्थिरता पैदा कर दी है। इस वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशकों का ध्यान देश की सबसे बड़ी आईपीओ टाटा कैपिटल की बाजार शुरुआत पर केंद्रित रहा।
कारोबार के दौरान बाजार की धारणा मिश्रित रही। जहां बैंकिंग, ऑटो, मीडिया और सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों में हल्की मजबूती देखने को मिली, वहीं आईटी, ऊर्जा, धातु और तेल क्षेत्र के शेयरों पर दबाव बना रहा। हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। निवेशक सतर्क रुख अपनाते नजर आए, क्योंकि एक ओर कुछ क्षेत्रों में बढ़त थी, वहीं दूसरी ओर प्रमुख ग्रोथ सेक्टरों में कमजोरी बनी रही। दिन के प्रमुख शेयरों में वोडाफोन आइडिया, यस बैंक, टाटा कैपिटल और अडानी पावर में हल्की तेजी देखी गई, जबकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आरबीएल बैंक के शेयरों में गिरावट आई।
टाटा कैपिटल, जिसने सबसे बड़े आईपीओ के रूप में बाजार में प्रवेश किया है, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ 1.16% ऊपर ट्रेड करता दिखाई दिया, जिससे निवेशकों का भरोसा बना रहा। कंपनियों के तिमाही नतीजों ने भी बाजार की चाल को प्रभावित किया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के शेयर लगभग 2% गिर गए, जबकि कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4% बढ़कर 685 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, पहली तिमाही की तुलना में लाभ में 11% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों ने निराशा जताई। इसके विपरीत, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 13% तक बढ़ गए, क्योंकि सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ दोगुने से भी अधिक बढ़ा। मजबूत राजस्व वृद्धि और बेहतर प्रोजेक्ट निष्पादन के कारण यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से ऊपर पहुंच गया।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, हालांकि कंपनी ने जापान की ईनेओस कॉरपोरेशन के साथ हरित मेथनॉल और हाइड्रोजन डेरिवेटिव उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया। यह भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, मैपमाईइंडिया के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिली। रेलवे मंत्री के एक ट्वीट के बाद, जिसमें उन्होंने गूगल मैप्स के स्वदेशी विकल्प का समर्थन किया, कंपनी के शेयर लगभग 8% बढ़कर 1,826 रुपए पर पहुंच गए। कुल मिलाकर, सोमवार का कारोबारी सत्र निवेशकों के लिए मिश्रित संकेत लेकर आया जहां कुछ कंपनियों ने मजबूत नतीजों और सकारात्मक समाचारों के कारण लाभ अर्जित किया, वहीं वैश्विक व्यापार तनाव और आईटी शेयरों की कमजोरी ने बाजार पर दबाव बनाए रखा।