Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को आयकर विभाग ने लोहा कारोबारी, भूमि व्यापारी और उनसे जुड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। जानकारी के अनुसार झारखंड और जबलपुर से आईटी की स्पेशल टीमों ने शहर के प्रमुख कारोबारियों अरविंद अग्रवाल, अमर अग्रवाल, महेश गोयल तथा उनसे जुड़े साझेदारों के आवास और कार्यालयों की घेराबंदी की।
दबिश के लिए झारखंड और जबलपुर से 80 से अधिक आयकर अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के 100 से ज्यादा सशस्त्र जवानों को पूरे अभियान में लगाया गया है। शहर के कई पॉश इलाकों और कारोबारी केंद्रों में भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है।
इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है। बता दें कि सितंबर 2022 में रायपुर और राजगढ़ में इनकम टैक्स की एक टीम ने एक साथ कई जगहों पर छापे मारे। जानकारी के अनुसार स्टील और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। किंगडम स्थित कारोबारी आरके गुप्ता के घर और अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान भी कई दस्तावेज मिले थे।