ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Shivpuri News : चलती स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर और टीचर ने बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में बुधवार दोपहर को स्कूल बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस रोककर टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन आग की लपटें इतनी थी कि बच्चों के बैग जल गए।

बस जलकर खाक, टला बड़ा हादसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में दिन में अचानक आग लग गई। धुंआ देखकर शिक्षकों, बसचालक परिचालक और राहगीरों ने आग के फैलने के पहले ही सभी बच्चों को सुरक्षित उतार लिया और बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों ने कहा कि शहर में ग्वालियर बायपास मार्ग से छतरी जाने वाली सड़क पर यह हादसा हुआ और बस पूरी तरह जल गई।

देखें वीडियो

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। माना जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है। बस में लगभग 12 बच्चे सवार थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक आग की लपटों ने वाहन के एक बड़े हिस्से को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाई। यातायात पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बस की फिटनेस का आकलन करने और संबंधित दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button