Garima Vishwakarma
27 Jan 2026
Hemant Nagle
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
भोपाल के भानपुर स्थित रोज कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 27 जनवरी को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए भव्य फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में सुबह से ही उत्सव का माहौल देखने को मिला। छात्रों ने सज-संवरकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंच पर नाच-गाना, म्यूजिकल परफॉर्मेंस और रैम्प वॉक ने कार्यक्रम को खास बना दिया। हर प्रस्तुति में छात्रों का आत्मविश्वास और स्कूल के प्रति लगाव साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम में पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड जितेंद्र शर्मा और PIMS की प्रिंसिपल डॉ. तसनीम खान बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने छात्रों को मीडिया की दुनिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और बदलते करियर ऑप्शंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. तसनीम खान ने बच्चों को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने और सकारात्मक सोच के साथ भविष्य बनाने का संदेश दिया।
रोज कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल जीवन अनुशासन, संस्कार और सीख का आधार होता है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि स्कूल को अपने छात्रों पर गर्व है।

फेयरवेल के दौरान आयोजित रैम्प वॉक कार्यक्रम सबसे खास आकर्षण रहा। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर वॉक कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसके अलावा ग्रुप डांस, सोलो डांस और म्यूज़िकल एक्ट ने माहौल को भावुक और मनोरंजक बना दिया। शिक्षकों और जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को विदाई दी।
फेयरवेल समारोह के दौरान छात्रों की आंखों में खुशी और उदासी दोनों भाव देखने को मिले। छात्रों ने कहा कि स्कूल की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी। एक ओर स्कूल जीवन को अलविदा कहा गया, वहीं दूसरी ओर भविष्य के नए सपनों और नई उड़ान की शुरुआत भी हुई।