Hemant Nagle
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
भोपाल में आज खेलो एमपी यूथ गेम्स का राज्य स्तरीय शुभारंभ बेहद भव्य अंदाज में होने जा रहा है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया समारोह का उद्घाटन करेंगे। राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाला यह आयोजन खेल, युवा जोश, संस्कृति और संगीत का अनोखा संगम बनेगा।
शुभारंभ समारोह को खास बनाने के लिए प्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर और उनके कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति रखी गई है। उनके सुरों के साथ पूरा स्टेडियम उत्साह और रोमांच से भर उठेगा। आयोजकों के अनुसार यह समारोह मध्यप्रदेश के खेल इतिहास में एक यादगार पल साबित होगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान खेलों के इतिहास पर आधारित नृत्य-नाटिका, इंडियाज गॉट टैलेंट फेम डांस ट्रूप की शानदार प्रस्तुतियां और भव्य आतिशबाजी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगी। पूरा कार्यक्रम खेलों की थीम पर आधारित होगा, जिसमें युवा ऊर्जा और खेल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
खेलो एमपी यूथ गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम के कारण 27 जनवरी को टीटी नगर स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में शाम 5 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू किए जाएंगे।
यातायात पुलिस के अनुसार अटल पथ पर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कमला नेहरू स्कूल से मॉडल स्कूल तक, काटजू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, राजस्थान मिष्ठान भंडार से स्टेडियम की ओर और टीटी नगर थाना चौराहे से स्टेडियम जाने वाले मार्गों पर भी आम वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी।
रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक और भारत माता चौराहा पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहने की संभावना है। यहां लोक परिवहन और अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार बदला जा सकता है।
कोलार क्षेत्र से शहर आने वाले वाहन माता मंदिर चौराहा, PNT चौराहा, भारत माता चौराहा और स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे से आ-जा सकेंगे। वहीं पुराने शहर से कोलार और नए शहर की ओर जाने वाले वाहन कंट्रोल रूम, जेल रोड और व्यापम चौराहे से लिंक रोड-2 का उपयोग कर सकेंगे।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि यह पहली बार है जब खेलो एमपी यूथ गेम्स को इतने सुव्यवस्थित और व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।
इस कार्यक्रम के जरिए खेलो एमपी यूथ गेम्स को केवल प्रतियोगिता तक सीमित न रखते हुए प्रतिभा पहचान और राज्य स्तरीय टीम चयन का एक मजबूत मंच बनाया गया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर से चयनित खिलाड़ी 28 अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस भव्य शुभारंभ समारोह में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, युवा, अभिभावक और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।