Shivani Gupta
27 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में सोमवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। शुभम पैलेस कॉलोनी में बाइक की मामूली टक्कर को लेकर हुए विवाद में चार बदमाशों ने मिलकर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि दो फरार बदमाशों की तलाश में टीमें जुटी हैं।
टीआई तरुण सिंह भाटी के अनुसार सूचना मिली थी कि कॉलोनी निवासी संजय सिंह बेस, उनके भांजे आरव सिंह बिष्ट और भाई तेजपाल सिंह रावत पर जानलेवा हमला किया गया है। परिजन घायलों को आनन-फानन में मालवा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान संजय सिंह बेस ने दम तोड़ दिया।
शराबियों से विवाद, फिर बुला ली फौज
तेजपाल सिंह ने बताया कि संजय अपने भांजे और भतीजे के साथ डी-मार्ट जा रहे थे। घर की गली के मोड़ पर शराब पी रहे दो युवकों से उनकी बाइक टकरा गई। मामूली बात ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। संजय ने फोन कर परिजनों को हमले की जानकारी दी। जब तक तेजपाल पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे, आरोपी फरार हो चुके थे।
लोहे की रॉड-डंडों से ताबड़तोड़ हमला
कुछ ही देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों को लेकर लौटे और लोहे की रॉड, डंडों व पत्थरों से तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संजय सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिनकी वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात यादव और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। मृतक संजय के पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं, जो वर्तमान में जिला न्यायालय में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार संजय अविवाहित थे।