Garima Vishwakarma
27 Jan 2026
कार में पुजारी का शव
सिर में गोली, अंदर से लॉक कार—पिस्टल मिलने से उड़ा पुलिस का सुकून
इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में मंगलवार तड़के करीब 5 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सुनसान स्थान पर खड़ी कार के भीतर पुजारी का शव मिला। कार अंदर से लॉक थी, जिसे पुलिस ने कांच तोड़कर खोला। भीतर का नज़ारा चौंकाने वाला था—पुजारी के सिर में गोली लगी हुई थी और पास ही पिस्टल पड़ी मिली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमे में खलबली फैल गई। आत्महत्या या सुनियोजित हत्या—इस सवाल ने पूरे मामले को रहस्य बना दिया है।
खजराना पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सतीश शर्मा (36), पिता कैलाश शर्मा के रूप में हुई है। शव कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर मिला, जिसे बाहर निकालकर एमवाय अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
पूजा के नाम पर निकले, लौटे नहीं—फिर मिली लाश
सतीश शर्मा लसूड़िया मोरी स्थित मंदिर में पुजारी थे और पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार देर शाम वे पाटनीपुरा से पूजा का सामान लेने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटे। रात करीब 11 बजे रिश्तेदारों को उनका एक फोन आया, जिसके बाद परिजन बेचैन हो उठे और तलाश शुरू की गई। पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन सुबह जो सच सामने आया, उसने सबको झकझोर दिया।
मंगलवार तड़के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में उनकी कार खड़ी मिली और भीतर सतीश का शव पड़ा था। कार से पिस्टल बरामद होने के बाद मामला और उलझ गया है।सतीश मूल रूप से अशोक नगर जिले के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच, कॉल डिटेल और घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह खुदकुशी है या किसी साजिश के तहत की गई निर्मम हत्या। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और कई अहम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।