तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे हालात बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश से सड़कों और घरों के अंदर पानी भर गया है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलजमाव के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश के कारण शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पेरंबूर बैरक रोड, ओटरी ब्रिज और पाडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वे पानी में डूबी सड़कों पर ही चलकर लोगों के पास पहुंचे।
Chennai: Tamil Nadu CM MK Stalin visits & inspects rain-affected areas of Perambur Barracks road, Otteri bridge, and Padi. pic.twitter.com/X1u8modUs8
— ANI (@ANI) November 7, 2021
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसको देखते हुए NDRF को बैकअप पर रखा गया है। चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में लगातार बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है।
Daily Weather Warning Video for next 5 days Dated 07.11.2021(English)
# Chennai rain
# DepressionYou Tube Link: https://t.co/SaWjH2FIol
Facebook Link: https://t.co/RLnAmvQlzB— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 7, 2021
IMD का अलर्ट
आईएमडी दिल्ली के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि चेन्नई शहर में आज चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वोत्तर मानसून के कारण 9-11 नवंबर से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है।
Extremely heavy rainfall has been recorded in Chennai city today due to a cyclonic circulation. Heavy rainfall expected in coastal areas of Andhra Pradesh and Tamil Nadu from 9-11th November due to northeast monsoon: RK Jenamani, IMD-Delhi pic.twitter.com/p64xYghxgN
— ANI (@ANI) November 7, 2021
बाढ़ की चेतावनी जारी
चेन्नई के दो जलाशयों से पानी छोड़े जाने की तैयारी के बीच अधिकारियों ने शुरुआती बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। राज्य जल संसाधन अधिकारियों ने कांचीपुरम और तिरुवल्लूर के जिलाधिकारियों को निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकलकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की सलाह भी दे दी है। फिलहाल हालात पर प्रशासन नजर जमाए हुए है।
Tamil Nadu | Severe waterlogging in MMDA colony following heavy rainfall in Chennai
IMD predicts 'moderate' rain in the city till 11th November pic.twitter.com/gA35s3yak9
— ANI (@ANI) November 7, 2021
इन इलाकों में बाढ़ के हालात
भारी बारिश से एग्मोर, डाउटन, केएन गार्डन, पदलम, ओटेरी लेफ्ट ब्रिज, पड़ी ब्रिज, सत्य नगर शेल्टर, बाबा नगर, जीकेएम कॉलोनी और जवाहर नगर इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया। pic.twitter.com/dPsZmPV11p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021